(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajashthan Rajya Sabha Election Result: क्रॉस वोटिंग के चलते बीजेपी ने विधायक शोभारानी को किया सस्पेंड
Rajya Sabha Election Result: बीजेपी ने क्रॉस वोटिंग के चलते पार्टी विधायक शोभारानी कुशवाह को सस्पेंड कर दिया है. राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
Rajashthan News: बीजेपी ने राजस्थान विधायक शोभरानी कुशवाह (Shobharani Kushwah) को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है. पार्टी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल धौलपुर से बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाहा ने गलती से अपना वोट बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी की जगह कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को दे दिया.
तीन सीट पर कांग्रेस की जीत
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए ट्वीट कर यह दावा किया. गहलोत ने लिखा, ‘‘राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. मैं तीनों नवनिर्वाचित सांसद प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक एवं रणदीप सुरजेवाला को बधाई देता हूं.’’ सीएम ने लिखा है, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.’’
BJP suspends Rajasthan MLA Shobharani Kushwah for cross-voting in favour of Cong candidate Pramod Tiwari in RS elections: Party sources
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2022
Kota News: बीजेपी विधायक चन्द्रकांता मेघवाल को कोर्ट से राहत, 13 जून तक गिरफ्तारी पर रोक
एक सीट पर बीजेपी की जीत
वहीं बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी भी जीत गए हैं. उन्होंने जीत के बाद विधानसभा परिसर के बाहर पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त करते हुए दावा किया कि, ‘‘उन्हें 43 वोट मिले.’’ जीतने के लिए उन्हें 41 वोट चाहिए थे. गौरतलब है कि राज्य की चार सीटों के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुभाष चंद्रा भी दौड़ में थे जो हार गए.
Banswara News: बैरक में किया छेद, जेल की दीवार फांदी और फिल्मी अंदाज में भाग गए तीन बंदी