Rajasthan Election 2023: राजस्थान के विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है. राजनीतिक पार्टियां भी उसी के अनुरूप चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने कार्यक्रम कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने ऑब्जर्वर भेजकर फीडबैक ले रहे है वही बहुजन समाज पार्टी ने संकल्प यात्रा शुरू की है जो 29 अगस्त तक जारी रहेगी. भारतीय जनता पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार नए सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया है.


अभियान की शुरुआत भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने की है. अब बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत लोगों से पास पहुंचना शुरू कर दिया है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को टारगेट दिया है की वह प्रत्येक विधानसभा से 50 हजार नए लोगों को जोड़कर हर परिवार को बीजेपी परिवार बनाएं.


क्या कहना है सांसद का 
भरतपुर की लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने बताया की, राजस्थान में बीजेपी के सदस्यता अभियान की लॉन्चिंग की जा रही है. यह सदस्यता अभियान 17 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा. बीजेपी के कार्यकर्ता हर मंडल, हर बूथ तक जाएगा, और लोगों से जुड़ा जाएगा. सदस्यता अभियान में बीजेपी के सातों मोर्चे अपना काम करेंगे. समाज के सभी वर्गों में जाएंगे और लगूं से बात करेंगे. अब हर परिवार बीजेपी परिवार होगा.


'हमें हर विधानसभा पर 50 हजार लोगों को जोड़ना है'
यह अभियान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुरू किया था. जब से आज तक यह शुरू है, अब हमारा एक ही उद्देश्य है की, हम हर व्यक्ति तक पहुंचकर हर परिवार को बीजेपी परिवार बनाएं. बीजेपी की गतिविधियों को लोगों को बताना होगा. हमें हर विधानसभा पर 50 हजार लोगों को जोड़ना है . भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में एक मोबाईल नंबर दिया गया है जिस पर सिर्फ मिस्ड कॉल करनी है और आप सदस्य बन जाओगे. बीजेपी एके कार्यकर्ता हर परिवार को बीजेपी परिवार से जोड़ने की कोशिश करेंगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: चुनाव से पहले ही भीलवाड़ा में बहिष्कार, पोस्टर लगाकर लोगों ने नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन, जानें क्यों