Rajasthan Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में बधाई देने वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. पोस्टर में चौथी बार के भावी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन 3 मई को मनाया जाएगा. जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए कार्यकर्ता जुट चुके हैं.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नंदलाल सारस्वत ने जोधपुर की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चौथी बार का मुख्यमंत्री बताने के साथ जन्मदिन की बधाई दी गई है. पोस्टर में मुख्यमंत्री का फोटो लगा है लेकिन अशोक गहलोत का नाम नदारद है.
3 मई को CM अशोक गहलोत का जन्मदिन
पोस्टर लगाने वाले नंदलाल सारस्वत से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत में कहा कि भावी चौथी बार का मुख्यमंत्री कौन है, लोग जानते हैं. 3 मई को अशोक गहलोत का जन्मदिन आता है. इसलिए पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है. जिला उपाध्यक्ष नंदलाल सारस्वत से पूछा गया कि आपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम क्यों नहीं लिखा. सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने फोटो लगाकर अशोक गहलोत को बधाई दी है. हमने श्री...........जी लिखा है. डॉट डॉट की जगह अशोक गहलोत का नाम है. हमने जानबूझ कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम की जगह पर डॉट डॉट लगाए हैं.
कांग्रेस नेता का पोस्टर बना चर्चा का विषय
भावी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कौन हो सकता है. 3 मई को अशोक गहलोत का जन्मदिन आता है. जोधपुर उत्तर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि कार्यकर्ता ने अति उत्साह में गलती कर दी है. उसने माफी भी मांगी है. पोस्टरों में अब सुधार करवाया जा रहा है. चुनावी साल में बधाई वाले पोस्टर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जनता तय करेगी कि चुनाव के बाद कौन मुख्यमंत्री बनेगा. बधाई देना कार्यकर्ता का अधिकार है.