Rajasthan: बीजेपी संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी, जानें- किनकी हो सकती है छुट्टी, किसे मिलेगा मौका?
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी संगठन के लिए जून का महीना निर्णायक होने जा रहा है. सीपी जोशी ने भी बदलाव के संकेत दिए हैं. पदाधिकारियों में कौन सा चेहरा हटेगा, इसपर सभी की नजर है.
![Rajasthan: बीजेपी संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी, जानें- किनकी हो सकती है छुट्टी, किसे मिलेगा मौका? bjp to do some major change in its rajasthan organisation ahead of rajasthan elections 2023 ann Rajasthan: बीजेपी संगठन में बड़े उलटफेर की तैयारी, जानें- किनकी हो सकती है छुट्टी, किसे मिलेगा मौका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/e6f1b5bbf753a35f27976ab23b5475fa1686134938706490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) संगठन को बेहद मजबूत करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई लोगों को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो कई ऐसा नेता है जिन्हें संगठन के अंदर लाया जाएगा. 23 मार्च को बीजेपी ने सीपी जोशी (C P Joshi) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. उसके बाद से संगठन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अब चर्चा है कि जल्द ही बदलाव किया जाएगा. हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इस बात से सहमत नहीं है. उन्होंने बड़े बदलाव की बात से इंकार कर दिया.
राजस्थान बीजेपी में एक अध्यक्ष, आठ उपाध्यक्ष समेत 23 पदाधिकारी हैं. इनमें दो चेहरे बदले जा सकते हैं. एक ब्राह्मण चेहरा और दूसरा एसटी चेहरा हो सकता है. इन दोनों की जगह एक गुर्जर और एक जाट लाने की चर्चा है. चार महामंत्री हैं. जिनमें से दो लोगों को बदला जा सकता है. इनकी जगह युवा नेताओं को मौक़ा दिए जाने की सुगबुगाहट है. एक महिला नेत्री की भी एंट्री हो सकती है. अभी कुल 11 मंत्री हैं जिनमें महिला की संख्या बढ़ सकती है. कुछ की छुट्टी तो कुछ की एंट्री होगी. इनमें वो चेहरे हैं जो चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. कुछ चेहरों को प्रमोशन भी मिल सकता है.
पद पर बने रह सकते हैं मुख्य प्रवक्ता
सभी गुटों से से एंट्री मिलेगी. हालांकि, मुख्य प्रवक्ता को बदलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. कोषाध्यक्ष को भी बदला जा सकता है. नए चेहरे को मौक़ा दिए जाने की तैयारी है. ऐसे में जून महीने को बेहद निर्णायक माना जा रहा है. पीएम के अगले दौरे से पहले यहां पर सबकुछ बेहतर और ठीक करने की चुनौती बढ़ रही है. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि छोटा-मोटा बदलाव हो सकता है लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं है क्योंकि अभी तो इसपर कोई काम भी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bharatpur: गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए युवक ने रचा 'खेल', पानी की टंकी पर चढ़कर काटा बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)