BJP Protest in Udaipur: उदयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार शाम प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए जन आक्रोश रैली निकाली.इससे पहले शहर के नगर निगम परिसर में जनसभा हुई.इसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा और कई अन्य बीजेपी नेताओं ने संबोधित किया. इसके बाद रैली के रूप में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे.कलेक्ट्री पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.


बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की 


नगर निगम परिसर में सभा के बाद बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता पैदल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.यहां पहले से पुलिस जाब्ता तैनात था. पुलिस ने  बेरिकेड लगा रखे थे.कलेक्ट्रेट पर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद वो उग्र हो गए. बीजेपी कार्यकर्ता बेरिकेड के ऊपर चढ़े और फिर उसे नीचे गिरा दिया.पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उससे धक्का-मुक्की हुई.यह घटनाक्रम 20 मिनट से ज्यादा समय तक चला. इसके बाज बीजेपी पदाधिकारी कलेक्टर के ओएस पास पहुंचे और ज्ञापन दिया. 


सीपी जोशी ने बताया कहां गिरती है गंगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में पहली बार उसका सदस्य गिरफ्तार हुआ है.उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान के 76 लाख युवाओं का भविष्य खराब कर दिया.उन्होंने एक वाकये का जिक्र कर बताया कि जब मैं 2000 में जिला परिषद का सदस्य था.उस समय एक स्कूल का निरीक्षण करने गया.उस समय उन्होंने राजीव गांधी पाठशाला खोली हुई थी.उस समय युवाओं को शिक्षक बनाया था.वहां गया तो शिक्षक बच्चों से कह रहे थे गंगा हिमालय से निकलकर अरब सागर में मिलती है.वह खैनी खाता जा रहा था और बच्चों को पढ़ा रहा था.मैंने कहा भाई यह क्या पढ़ा रहे हो. बच्चों का भविष्य क्यों खराब कर रहे हो.मैंने कहा गंगा मैया तो बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं.इस पर उसने कहा कि भैया, गहलोत सरकार 1500 रुपये देती है. अब 1500 रुपये में तो गंगा अरब सागर में ही गिरेगी.इस तरह से राजस्थान में युवाओं के पहले हालात बनाए और अभी भी युवाओं का भविष्य राजस्थान की सरकार खराब कर रही है. 


राजस्थान में सिर्फ 75 लोगों का बीमा


सीपी जोशी ने आगे कहा कि 10 लाख रुपये तक के बीमा के सरकार ने होर्डिंग लगाए, लेकिन साढ़े चार सालों में राजस्थान में केवल 75 लोगों का ही 10 लाख रुपये का बीमा हुआ.यह जानकारी मैं आरटीआई से मिले जवाब के आधार पर दे रहा हूं.उन्होंने कहा कि सरकार ने अब बीमे की राशि 25 लाख रुपए कर दी है और इसके बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए हैं.बीजेपी नेता ने कहा कि आप सिर्फ होर्डिंग लगाने का काम करते हो और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के किए काम करते हैं.


जोशी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता जहर उगल रहे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी को खत्म करने की बाते कर रहे हैं, जैसे भगवान शिव ने जहर पीया, वैसे पीएम मोदी जी जहर पीकर इस देश को सिरमौर बनाने के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई राहत कैम्प, बेरोजगारी, महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लिया.


ये भी पढ़ें


Watch: सीएम गहलोत बोले- 'बीजेपी वाले मुझपर पत्थर फेंकेंगे तो मैं उससे गरीबों के लिए मकान बना दूंगा...'