Rajasthan Politics: राजस्थान में चार मार्च को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कन्फ्यूज हो गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सालासर में वसुंधरा राजे का जन्मदिन (Vasundhara Raje Birthday) मनाने जायें या बीजेपी के विधानसभा घेराव (Assembly Gherao) कार्यक्रम में पहुंचे. राजे समर्थक और छाबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी (Pratap Singh Singhvi) का कहना है कि पहले वसुंधरा राजे के जन्मदिन का कार्यक्रम बनाया है.
जन्मदिन मनाने की घोषणा भी की गई थी. ऐसे में ज्यादातर बीजेपी विधायक राजे के जन्मदिन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. बीजेपी का कार्यक्रम बाद में घोषित हुआ है. ऐसी ही स्थिति कुछ और नेताओं की भी बनी हुई है. जयपुर (Jaipur) से दो बार के बीजेपी सांसद राम चरण बोहरा (Ramcharan Bohra) ने दोनों जगह जाने का एलान किया है. उनका कहना है कि दोनों कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं.
पूर्व सीएम के जन्मदिन में जाएं या जयपुर?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने 04 मार्च के कार्यक्रम पर छात्रसंघ नेताओं से संवाद किया. पेपर लीक मामले पर बीजेपी युवा मोर्चा की अगुवाई में विधानसभा घेराव किया जाएगा. प्रदेश कार्यालय में सतीश पूनिया ने छात्रसंघ नेताओं के साथ संवाद किया. उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. पूनिया ने कहा कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में बार- बार पेपर लीक से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
पूरे प्रदेश का युवा अवसाद में है. सबसे ज्यादा ठगी और वादाखिलाफी करने का काम नौजवानों के साथ किया गया है. पूरे प्रदेश में अराजकता व्याप्त है, राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है, कोई भी सुरक्षित नहीं है. पूनिया ने प्रदेश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया है.
बीजेपी नेता और कार्यकर्ता हुए कन्फ्यूज
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो चुकी है. चार मार्च को पूर्व सीएम राजे का जन्मदिन चूरू के सालासर में मनाए जाने की घोषणा हुई है. जानकारी के अनुसार चार मार्च को सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना होगी. पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में हवन का कार्यक्रम भी किया जायेगा. सुबह लगभग सात-आठ बजे पूजा अर्चना शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. उसके बाद पंडाल में राजे जनता से मिलेंगी. कार्यक्रम की अब तैयारी पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: International Women's Day 2023: गहलोत सरकार का महिलाओं को तोहफा, पूरे दिन कहीं भी घूमें, फ्री होगा बस का सफर