Vasundhara Raje Tweet: राजस्थान बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने हाल ही में 2 ट्वीट ऐसे किए, जिनसे राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. एक ट्वीट के जरिए वसुंधरा राजे ने एक दिलचस्प कहानी सुनाई, जिसके जरिए एक सियासी संदेश दिया है. पोस्ट की शुरुआत में लिखा, 'हमें चिंता नहीं उनकी, उन्हें चिंता हमारी है. हमारी नाव के रक्षक, सुदर्शन चक्रधारी हैं.' ये बातें उन्होंने डूंगरपुर ज़िले के म्याला गांव में बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा की ओर से आयोजित भागवत कथा में कहीं, जिसको बाद में ट्वीट किया.


राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा, 'मैं आपसे एक कहानी साझा करना चाहती हूं. एक गांव में एक भगवान का सच्चा भक्त और एक अधर्मी रहते थे. दोनों में लड़ाई थी पर दोनों ही मंदिर जाते थे. एक दिन अधर्मी ने पुजारी के कान में कहा कि पिछले दिनों मंदिर से जो गहने चोरी हुए थे, वह उस दूसरे व्यक्ति (भक्त) ने चुराये थे. पुजारी ने मान लिया और दूसरे दिन भगवान की भक्ति में लीन उस व्यक्ति को चोर समझ मंदिर में नहीं घुसने दिया. पर वो रोज आता और भगवान की सीढ़ियों पर ही ढोक लगाकर चला जाता. एक दिन वह भगवान की सीढ़ियों पर ढोक लगाकर घर जा रहा था तभी अचानक कार से टकरा गया.'



'घर आकर वह भगवान की तस्वीर के सामने बैठकर कहने लगा भगवान धर्म की राह पर चलने वालों पर इतने संकट? भगवान बोले जिस दिन तू गाड़ी से टकराया, वो तेरा आखिरी दिन था. पर तेरी भक्ति से तेरी मौत छोटी सी चोट में बदल गई. मेरी भक्ति के कारण तुझे एक दिन बहुत ऊंचा मुक़ाम मिलेगा. भगवान ने उसे उस अधर्मी के बारे में भी बताया कि उसके भाग्य में राजयोग था, मगर उसने मेरे भक्त पर झूठा आरोप लगाकर उसका दिल दुखाया. मेरे गहने भी उसी ने चुराये, इसलिए भाग्य में होने के बावजूद उसे राजयोग कभी प्राप्त नहीं होगा. चाहे वह कितने ही झूठे आरोपों का सहारा ले लें. कितना ही षड्यंत्र रच लें, कामयाबी अंत में तुम्हारी ही होगी.'


क्या सचिन पायलट पर कसा वसुंधरा राजे ने तंज?
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे का ये ट्वीट इस समय में आया जब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट तत्कालीन राजे सरकार में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. सचिन पायलट का कहना है कि वसुंधरा राजे की सरकार में भ्रष्टाचार की शिकायतें कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की गई, लेकिन उन्होंने सभी शिकायतों को अनसुना कर दिया.




वहीं, वसुंधरा राजे के दूसरे ट्वीट में लिखा है, 'विकट परिस्थितियों में चट्टान की तरह डटे रहो. कई अपने पराये हो सकते हैं. ईश्वर में आस्था और खुद में लड़ने की क्षमता रखो, फिर तुम्हारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय.'


यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम की अजमेर से हिरासत में होने की चर्चा