Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार (Congress Government) की चौथी सालगिरह ‘काला दिवस’ (Black Day) के रूप में मनाएगी. बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है. गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करेगी. इस अवसर पर राजस्थान बीजेपी ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है. बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार के कामकाज पर एक 'काला पत्र' जारी करने की भी घोषणा की है. बीजेपी प्रदेश में एक ‘जन आक्रोश रैली’ भी करने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भी न्योता भेजा जाएगा. 


बीजेपी क्या-क्या करेगी


बीजेपी ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस सरकार की चौथी सालगिरह से पहले गहलोत सरकार के चार साल के शासन की विफलताओं के खिलाफ एक ‘काला पत्र’ भी जारी करेगी. पार्टी सरकार के खिलाफ नवंबर से पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. बीजेपी की राज्य इकाई ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन की योजना बनाई है. इसके बाद जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा और फिर दिसंबर में जयपुर में राज्य स्तरीय विरोध और 'जन आक्रोश रैली' आयोजित की जाएगी.


बीजेपी की ‘जन आक्रोश रैली’


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पार्टी राज्य सरकार के खिलाफ नवंबर और दिसंबर में विरोध प्रदर्शन करेगी.उन्होंने दावा किया कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. एक अन्य बीजेपी नेता ने बताया कि पार्टी ने ‘जन आक्रोश रैली’ में दो से तीन लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य तय किया है. इस रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय मंत्रियों को राज्य इकाई की ओर से आमंत्रित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बदला मौसम का रंग, जानें- अब अगले 7 दिनों तक होगी बारिश या निकलेगी धूप