BJP Jan Aakrosh Yatra in Karauli: करौली जिला में आज बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा का रूट बदले जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी ने प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा के रथों को रवाना किया है. जन आक्रोश यात्रा के तहत बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजना का प्रचार प्रसार और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को उजागर कर रहे हैं. बताया गया है कि करौली विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा का रथ फूटा कोट से हटवाड़ा बाजार होकर जा रहा था. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने जन आक्रोश यात्रा के रथ को हटवाड़ा बाजार से गुजरने नहीं दिया.


जन आक्रोश यात्रा के रूट बदले जाने से भड़का गुस्सा


हटवाड़ा बाजार के रास्ते को बंद देख जन आक्रोश रथ यात्रा में चल रहे बीजेपी कार्यकर्ता फूटा कोट में धरने पर बैठ गए और पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. फूटा कोट में धरना प्रदर्शन से करौली के प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं के धरने की सूचना पाकर करौली एएसपी सुरेश मीणा, करौली डीएसपी दीपक गर्ग, कैलादेवी डीएसपी गिर्राज प्रसाद, एसडीएम दीपांशु सागवान मौके पर पहुंचे.


Kota News: भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले कोटा में लगा VIP जमावड़ा, सीएम सहित कई बड़े नेता पहुंचे


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का किया पाठ


अधिकारियों की समझाइश के बावजूद बीजेपी कार्यकर्ता हटवाड़ा बाजार से रथ यात्रा को ले जाने पर अड़े रहे. नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू कर दिया. अधिकारियों ने करौली पुलिस अधीक्षक को धरना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक से कार्यकर्ताओं की वार्ता लगभग एक घंटा चली. वार्ता के के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जिद छोड़कर दूसरे रास्ते से जन आक्रोश यात्रा के रथ को ले जाने पर सहमत हुए. गौरतलब है कि करौली के हटवाड़ा बाजार में 2 अप्रैल को नव संवत्सर पर बीजेपी की बाइक रैली पर पथराव हुआ था.


घटना के बाद शहर में आगजनी, पथराव और उपद्रव हो गया. इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने रथ को हटवाड़ा बाजार जाने से रोक दिया. प्रदेश कांग्रेस के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी की ओर से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. जन आक्रोश रथ यात्रा के जरिए क्षेत्र की समस्याओं और कांग्रेस सरकार की विफलताओं को विधानसभा में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.


जन आक्रोश यात्रा के रथ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जाएंगे और चौपाल, प्रचार-प्रसार से सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेंगे. बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा में विधायक रमेश मीणा, पूर्व विधायक प्रत्याशी ओपी सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश हरदेनिया, जयेंद्र सिंह, धीरेंद्र बैंसला, पूर्व पार्षद कुलदीप पाठक, शहर मंडल अध्यक्ष योगेश शर्मा, आशीष जैन, जिला उपाध्यक्ष सुरेश शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.