Rajasthan Widow Protest: पुलवामा शहीदों की विरांगनाओं को जबरन प्रदर्शन स्थल से हटाने और सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ किए गए दुर्रव्यवहार के विरोध में बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे को जाम करने का प्रयास किया. बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर भारी वाहनों को रोक दिया जिससे लम्बी कतारें लग गईं. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली, पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक हटाया.
डंडे फटकारते हुए पुलिस ने खुलवाया हाईवे
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नमन शर्मा के नेतृत्व में सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हाइवे जाम करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई. जाम लगाए जाने से हाइवे पक वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ते ने प्रदर्शनकारियों को लाठिया फटकारते हुए खदेड़ दिया. इसके अलावा पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
शहीद हेमराज के निवास के बाहर भी पुलिस का पहरा
कोटा जिले के सांगोद गांव विनोदकला निवासी विरांगना मधुबाला की मांग है कि सांगोद अदालत चौराहे पर शहीद हेमराज की प्रतिमा लगाई जाए, साथ ही सड़क निर्माण कराया जाए. इस मामले को लेकर वीरांगना किरोडी लाल मीणा के साथ जयपुर में धरने पर बैठी थी, लेकिन उन्हें वहां से पुलिस जबरन कोटा ले आई और घर पहुंचा दिया, साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर पुलिस के जवान सादा वर्दी में लगाए गए हैं.
क्या हैं इन विधवाओं की मांग
विधवाओं की मांग है कि नियमों में बदलाव किया जाए कि अनुकंपा के आधार पर शहीदों के बच्चों को ही नहीं बल्कि उन्हें रिश्तेदारों को भी सरकारी नौकरी मिल सके. उनकी अन्य मांगों में सड़कों का निर्माण और उनके गांवों में जवानों की प्रतिमाएं लगाना शामिल है.
यह भी पढ़ें: