प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सिर्फ सीएम के भाषण की चर्चा, अध्यक्ष और अन्य नेताओं का 'मामला' रहा फीका?
Jaipur News: जयपुर में बीजेपी की बैठक में हजारों कार्यकर्ता जुटे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जोशपूर्ण भाषण दिया, उनकी बातों ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा.
BJP Working Meeting In Jaipur: जयपुर में कल बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. जहां पर प्रदेश के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी आये. कार्यकर्ता जोश में दिख रहे थे. नेताओं को भी लोकसभा चुनाव के बाद पहला बड़ा मंच मिला था. जहां से कुछ प्रमुख नेता अपना संदेश देना चाह रहे थे. भाषण हुए लेकिन सिर्फ सीएम भजनलाल शर्मा के भाषण की चर्चा है. बाकी नेताओं का मामला फीका सा रह गया है.
दरअसल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी भाषण नहीं हुआ. वो कार्यक्रम के अंत में मंच पर आईं और तबतक ज्यादातर कार्यकर्ता हॉल से बाहर जा चुके थे. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल आदि नेताओं ने अपना भाषण दिए.
लक्ष्य अंत्योदय, पथ अंत्योदय, प्रण अंत्योदय
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 13, 2024
आज राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान द्वारा आयोजित वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक के उद्घाटन सत्र में पधारे समस्त जनप्रतिनिधिगणों, भाजपा परिवार के सभी सम्मानित पदाधिकारियों व कर्मठ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
बैठक में… pic.twitter.com/77b771yM7I
'नाश्ता हुआ कि नहीं ... आवाज कम आ रही'
सीएम भजन लाल शर्मा ने जैसे ही मंच संभाला उन्होंने कहा कि भारत माता की जय. हॉल में बैठे कार्यकर्ताओं की आवाज थोड़ी कम आई. सीएम ने कहा, "लगता है नाश्ता नहीं हुआ है. आवाज कम आ रही है.'' इसपर जोश दिखाते हुए कार्यकर्ता तेज से बोलने लगे. जिस पर सीएम ने भी मुहर लगा दी. इसके बाद हॉल का माहौल बदला गया. सीएम ने जिस जोश और आत्मविश्वास से बातें कही हैं उसका रिफ्लेक्शन कार्यकर्ताओं पर दिखा है.
हॉल से बाहर निकल रहे कार्यकर्ता और पदाधिकारी सीएम के भाषण की चर्चा कर रहे थे. सीएम भजन लाल ने जोर देकर कहा कि सरकार में कार्यकर्ताओं के काम होंगे. उनकी बातें सुनी जाएगी.
बाकी नेता हार के दबाव में ?
लोकसभा चुनाव में राजस्थान में जिस तरह का परिणाम बीजेपी को मिला है, उससे यहां के ज्यादातर बड़े नेता परेशान है. वो मंच से ज्यादा बातें नहीं कर रहे हैं. उनमें एक दवाब है. इसलिए कल के भाषण में सिर्फ सीएम ही चर्चा में बने रहे. उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज को बताया और कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा है. जिसे लेकर चर्चाएं खूब हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: 'ईमानदारी का चोला पहनकर...', मंत्री मदन दिलावर का पूर्व CM अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप