BJP Protest in Kota: राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.आए दिन कहीं ना कहीं धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं.राजस्थान में अपराधों के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एक कुर्सी को लेकर सड़कों पर निकले हैं.इस कुर्सी पर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार लिखा हुआ था.इस कुर्सी को लेकर व कलक्ट्रेट पहुंचे और कुर्सी को मुख्यमंत्री के लिए भेजने का आग्रह किया और विरोध दर्ज कराया.युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसके साथ ही राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.बीजेपी सोशल मीडिया के पूर्व जिला संयोजक राकेश निर्मल सेन ने बताया की राजस्थान में बढ़ते हुए अपराधों और पचपदरा में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम के नेतृत्व में युवाओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को कुर्सी भेजी.


सीएम को केवल अपनी कुर्सी की चिंता
गिर्राज गौतम ने कहा की राजस्थान में अपराध अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है.अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश के हर कोने में महिलाओं के साथ बलात्कार दलितों पर अत्याचार, लूट, चाकूबाजी, फायरिंग जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं. परंतु प्रदेश के मुखिया और उनकी सरकार को इन पर नियंत्रण की नहीं केवल अपनी कुर्सी की चिंता है.किसी तरह कुर्सी बचे रहे बस इसी पर उनका ध्यान है.इसी कुर्सी के मोह ने पूरे प्रदेश को अपराध की भट्ठी में झोंक दिया है.इसलिए हम मुख्यमंत्री जी को कुर्सी भेज रहे हैं, ताकि वो इस कुर्सी से चिपके रहें क्योंकि प्रदेश की जनता उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से तो उतारने का मन बना चुकी है.


पचपदरा कांड के आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग


गौतम ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान अपने अपमान का बदला अवश्य लेगा. किसान, महिला, युवा सहित सभी वर्ग इस सरकार से तंग आ चुके हैं. प्रदर्शन के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पचपदरा की घटना में शामिल अपराधी को फांसी की सजा और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सचिन पायलट के अनशन के बीच सीएम गहलोत का ट्वीट, क्या हैं इसके सियासी मायने? जानें