Rajasthan Politics: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा (President Himanshu Sharma) ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान का युवा कांग्रेस सरकार की विदाई करेगा. उन्होंने युवाओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया. भाजयुमो अध्यक्ष ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में प्लानिंग पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए की गई घोषणा को बीजेपी के सत्ता में आने पर पूरा किया जाएगा. प्रदेश में स्टार्टअप योजना को मजबूत और बेहतर करना है. रोजगार और कानून व्यवस्था की स्थिति को भी बेहतर किया जायेगा.


भाजयुमो में किसे मिलेगा चुनाव का टिकट?


भाजयुमो का फोकस पिछले चुनाव में चुनिंदा सीटों पर खराब प्रदर्शन को दूर करने की है. हिमांशु शर्मा ने बताया कि युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को टिकट देने का फैसला आलाकमान करेगा. अध्यक्ष पद रहते हुए मेरा काम युवाओं के बीच जाकर मुद्दों को उठाने का है. युवाओं की बात रखना मेरी प्राथमिकता है. उन्होंने युवाओं को राजनीति में हिस्सेदारी की वकालत की. भाजयुमो अध्यक्ष ने पेपर लीक (Paper Leak Case) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए बने कानून को सरकार लागू नहीं कर पा रही है. सरकार को सिर्फ कुर्सी बचाने की चिंता है. बीजेपी की सरकार आने पर नकल विरोधी कानून का इस्तेमाल सही तरीके किया जाएगा.


'सोशल मीडिया के बजाए फील्ड पर भरोसा'


उन्होंने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार पर बेरोजगार युवाओं की लिस्ट नहीं बनाने का आरोप मढ़ा. हिमांशु शर्मा ने माना की भरतपुर में पार्टी का प्रदर्शन कमजोर था. इस बार के चुनाव में बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजयुमो प्रदेश में मजबूती से काम कर रहा है. राजनीति में रोल मॉडल के सवाल पर हिमांशु शर्मा अटल बिहारी वाजपेयी और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) को आदर्श मानते हैं. खुद को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बोलने की कला का दीवाना बताया. हिमांशु सोशल मीडिया वाले नेता नहीं हैं. उनका भरोसा फील्ड में रहकर काम करने पर है. उन्होंने बताया कि अटल बिहारी के सामाजिक जीवन को आधार मानकर आगे बढ़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी के आदेश पर काम करने की बात कही. उन्होंने पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया. 


Udaipur: कॉलेज अध्यक्ष से हटाए जाने के विरोध में यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर चढ़ा छात्र नेता, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा