Breaking News: दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान मिराज-2000 का ब्लैक बॉक्स मिला, जारी है विमान के टुकड़ों की तलाश
Plane Crash: सुखोई-30 के ब्लैक बॉक्स की तलाश पहाड़गढ़ और भरतपुर में हो रही. मिराज के पायलट हनुमंतराव सारथी हुए थे शहीद. सुखोई-30 के दोनों पायलटों ने इजेक्ट होकर पैराशूट से किया था स्वयं को सुरक्षित
दुर्घटनाग्रस्त हुई लड़ाकू विमान मिराज-2000 का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. वायुसेना का 20 सदस्यीय दल कर रहा है जांच. पहाड़गढ़ के जंगल में डेढ़ से 2 किलोमीटर तक फैला है दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा. वायुसेना अधिकारियों ने इस इलाकों में किसी के भी आने पर पाबंदी लगा दी है.
सुखोई-30 के ब्लैक बॉक्स की तलाश पहाड़गढ़ और भरतपुर में हो रही. मिराज के पायलट हनुमंतराव सारथी हुए थे शहीद. सुखोई-30 के दोनों पायलटों ने इजेक्ट होकर पैराशूट से किया था स्वयं को सुरक्षित. दोनों घायल पायलटों का वायुसेना हॉस्पिटल में हो रहा है इलाज. शनिवार को ग्वालियर एयरवेज से मिराज 2000 और सुखोई-30 ने भरी थी अभ्यास उड़ान. कुछ पल बाद ही हवा में टकराए दोनों विमान.मिराज-2000 का मलबा पहाड़गढ़ के जंगल में गिरा था. बिना पायलेट का जलता हुआ सुखोई-30 विमान भरतपुर क्षेत्र में गिरा था. दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं वायुसेना अधिकारी.