उदयपुर में सोलर बैटरी में ब्लास्ट, आग से किसान की झोपड़ी और सामान भी जलकर राख
Udaipur News: उदयपुर जिले में सौर ऊर्जा की बैट्री में ब्लास्ट होने से एक किसान की झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग में किसान की जिंदगीभर की पूंजी स्वाहा हो गई.
Rajasthan News: विद्युत निगमों से दी जा रही बिजली की खपत कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए कई योजनाएं भी निकाली जा रही है. लेकिन उदयपुर में इसी सौर ऊर्जा से एक किसान का घर जला और उसमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. क्योंकि सौर ऊर्जा की बैट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया.
गनीमत रही की उस समय घर में कोई नहीं था जिससे जनहानि नहीं हुई, लेकिन किसान के जिंदगीभर की पूंजी जल गई.
बैट्री में ब्लास्ट के बाद झोपड़ी में लगी आग
यह घटना उदयपुर जिले के सबसे सुदूर कोटड़ा कस्बे में हुई. यहां किसान सवा राम एक झोपड़ी में रहता है. वो कुछ दिन पहले ही गुजरात में एक व्यक्ति के खेत पर मजदूरी कर अपने घर लौटा था. घर के बाहर बैठकर काम कर रहा था. अचानक ब्लास्ट की तेज आवाज आई. जिसके बाद उनके झोपड़ी के अंदर देखा तो सौर ऊर्जा की बैट्री में ब्लास्ट हुआ था.
देखते ही देखते चंद सेकंड में आग लगना शुरू हो गई और भीषण रूप ले लिया. घर वाले घर के आसपास थे, जिन्हे दूर किया. आग इतनी बढ़ गई थी समय रहते उसपर काबू नहीं पाया जा सका और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
किसान मजदूरी कर लाया था परिवार के लिए अनाज
किसान सवा राम कुछ दिन पहले अपने परिवार के जीवनयापन के लिए गुजरात के एक व्यक्ति के खेत पर मजदूरी के लिए गया था. जहां से 36 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल मक्की लेकर आया. जो उसने झोपड़ी के अंदर ही रखा था. बैटरी में ब्लास्ट के बाद आग लगने से अनाज भी जलकर राख हो गया.
इसके साथ ही झोपड़ी के अंदर रखे कपड़े, बिस्तर और बर्तन भी जल गए. घटना के बाद पूरा परिवार सदमें है. क्योंकि अब तक जो कुछ कमाया था वो सब आग के हवाले हो चुका है.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट के चुनाव जीतने के दावे पर दीया कुमारी का हमला, कहा- 'उनको जो कहना है...'