Jodhpur Crime: बजरी ठेकेदार के कारिंदों और ग्रामीणों में जमकर चली लाठियां, 2 JCB और 3 डंपर फूंके, कई घायल
डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि खारी गांव में बजरी खनन के लिए लीज ठेकेदार से ग्रामीणों का विवाद काफी पुराना है. ग्रामीणों ने लीज धारक बजरी ठेकेदार को खनन से रोकने का प्रयास किया.
Jodhpur Crime News: डांगियावास थाना क्षेत्र के खारी गांव में आज भारी बवाल हो गया. बजरी ठेकेदार के लोग और ग्रामीण आमने सामने हो गए. टकराव देखते देखते खूनी झड़प में बदल गया. दोनों पक्षों में झड़प के बाद आगजनी की गई. गुस्साए ग्रामीणों ने जेसीबी, बोलेरो, कैंपर और डंपर को आग के हवाले कर दिया. बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. खूनी झड़प में घायलों को पुलिस ने मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया और दमकल ने धू-धू करते वाहनों को बुझाया. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने अलग जाप्ता तैनात किया है.
बजरी ठेकेदार को खनन से रोकने पर बवाल
आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. डांगियावास थाना अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि खारी गांव में बजरी खनन के लिए लीज ठेकेदार से ग्रामीणों का विवाद लंबे समय से चल रहा है. ग्रामीणों ने लीज धारक बजरी ठेकेदार को खनन से रोकने का प्रयास किया. विवाद को सुलझाने का प्रयास पहले भी किया गया है. आज ग्रामीण और लीज धारक के कारिंदों में तनातनी ने बवाल का रूप ले लिया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. खूनी झड़प में 4 ग्रामीण घायल हो गए हैं.
झड़प के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन फूंके
घायलों का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है. गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार के खनन करनेवाले सभी संसाधनों और वाहनों को जला दिया है. पुलिस घटना की जांच की कर रही है. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है. खारी गांव में खनिज विभाग ने बजरी खनन का लीज पट्टा ठेकेदार मेघराज सिंह को जारी किया है. बजरी खनन ठेके का ग्रामीण पिछले कई दिनों से विरोध दर्ज करा रहे हैं. ग्रामीणों ने दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया था.
दोनों पक्षों के बीच तनातनी मारपीट में बदली
आज सुबह 11:00 बजे के करीब लीज धारक ठेकेदार का स्टाफ खनन का काम कर रहा था. उस दौरान ग्रामीण इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. झगड़े में 4 ग्रामीण घायल हो गए हैं. आक्रोशित भीड़ ने परिवहन और खनन के काम में आनेवाले संसाधनों को फूंक दिया है. थानाधिकारी कन्हैयालाल के मुताबिक झगड़े में गांव निवासी बलदेव राम, श्याम लाल, महेंद्र सिंह कमल और एक अन्य युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों के पैरों पर चोट लगी है. घटना में बलदेव राम सहित अन्य के पैर फैक्चर हुए हैं. घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया है.