Jodhpur News: जब हम सैर सपाटे पर निकलते हैं तो हमें कई अजीबों गरीब जानकारियां, संस्कृति, रहन-सहन और पर्यटन स्थल मिलते हैं, जो हमारे ध्यान को आकर्षित करते हैं. इन्हीं में एक है ब्लू सिटीज. इतिहास के पन्‍नों में नजर डालें तो दुनिया के हर शहर की कोई ना कोई खासियत है. कहीं खाने के लिए तो कहीं घूमने फिरने और देखने के लिए खास ऐतिहासिक धरोहर हैं तो कहीं का पहनावा (ड्रेस) फेमस है और कोई अपनी खास इमारतों के लिए जाना जाता है. दुनिया में ऐसे ही कुछ शहर हैं जो अपने खास रंगों की वजह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. आज आपको बताने वाले हैं उस शहर के बारे में जो अपने नीले रंग के कारण टूरिस्‍टों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.  


ब्लू सिटी के पीछे का तथ्य ये है


इस कड़ी में जोधपुर को हमेशा ब्लूसिटी कहा जाता है. वैसे इसका एक नाम सनसिटी भी है लेकिन देश-विदेश में ब्लूसिटी ज्यादा प्रचलन में है. यहां के प्रसिद्ध मेहरानगढ़ से देखने पर शहर का नजारा नीले रंग का नजर आता है. भीतरी शहर के ज्यादातर घर नील से पुते होने के कारण शहर को नीले रंग का आभास देते हैं. जोधपुर को ब्लू सिटी कहने के पीछे यह तथ्य बताया जाता रहा है कि गर्मी अधिक पडने के कारण घरों को नील से रंगने से तापमान में कमी होती है. इस कारण यह प्रचलन बढ़ गया. हालांकि यह बात बहुत से तथ्यों में से एक है.


ब्राह्मण समाज के लोग पहले यहां रहते थे


ब्लू सिटीज जोधपुर देशी-विदेशी पर्यटकों और ट्रैवलर्स के बीच बहुत ही पॉपुलर है. इसके रंग के पीछे कहानी कही जाती है कि राजस्‍थान के जोधपुर शहर के कुछ भाग के घरों की दीवारें ब्‍लू रंग की थी. जहां भारतीय ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं. उनकी पहचान दूर से ही हो इसलिए यह परंपरा आगे भी बढ़ी और आज यह सिटी ब्‍लू रंग के कारण फेमस हो गई है. उन्‍नत सामाजिक जाति का सिंबल रहा यह नगर आज अपने रंग की वजह से टूरिस्‍ट अट्रैक्‍शन का केंद्र बना है.


Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में आज कहीं चलेगी 'लू' तो कहीं हो सकती है बूंदा-बांदी, जानें- मौसम का हर अपडेट


Nagaur News: कलेक्टर पीयूष समारिया ने की मोबाइल ए.टी.एम. वैन 'मुद्रा रथ' की शुरुआत, ये है इसकी खासियत