Watch: राजस्थानी लोक गीत सुनकर खुद को रोक नहीं पाए सोनू सूद, हारमोनियम बजाकर गाया गाना
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मंगलवार को जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की. जवानों की हौसला अफजाई करने के बाद सोनू सूद भारत- पाक सीमा पर कुछ देर रुके.
Rajasthan News: स्वर्ण नगरी यानी जैसलमेर देशी विदेशी पर्यटकों और फिल्मी सितारों का पसंदीदा पर्यटन स्थल है. जैसलमेर को खानपान, संस्कृति और लोक कला का गढ़ माना जाता है. राजस्थानी कलाकारों के मंच से लोक गीत सुनकर कोई भी खुद को रोक नहीं पायेगा. ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) के साथ हुआ. मंगलवार की रात उन्होंने राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ हारमोनियम बजाया. लोकगीत केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश गाना भी गया. लोक कलाकारों के साथ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का हारमोनियम बजाकर गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
राजस्थानी लोक कलाकारों ने बांधा समां
जैसलमेर में लोक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लोक कलाकारों के साथ सुर से सुर मिलाए. हाथों में हारमोनियम लेकर बजाने लगे. लोकगीत "केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश" गाना भी गया. उन्होंने लोक कलाकारों की हौसला अफजाई की. सोनू सूद ने कहा कि देश मे फोक आर्टिस्टों को प्रमोट करना जरूरी है. फोक आर्टिस्ट हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं. लोक कलाकारों के लोकगीत वैसे तो पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं लेकिन लोक कला की असल संस्कृति भारत है.
खुद को रोक नहीं पाए एक्टर सोनू सूद
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मंगलवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. दौरे के क्रम में सूद भारत-पाक सीमा पर स्थित मुरार सीमा चौकी गए. उन्होंने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात की. भारत-पाक सीमा पर स्थित चौकी जैसलमेर से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर है. सोनू सूद ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों से बातचीत की और काम करने के तरीकों को जानने की कोशिश की. सरहद की रक्षा करने वाले जवान गर्मी हो या सर्दी हर समय 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों की हौसला अफजाई करने के बाद सोनू सूद बॉर्डर पर कुछ देर रुके.
Kota: तीन दिनों तक आसमान पर रहेगी नजर, पतंगबाजी में घायल पक्षियों को मौके पर ही मिलेगा उपचार