Padma Awards 2022: गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार 107 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है, जिसमें नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) का नाम भी शामिल है. राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही (Sirohi) जिले के दोदुआ गांव में जन्मे फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक चंद्रप्रकाश द्विवेदी फिल्म जगत में चाणक्य (Chanakya) के रूप में भी जाने जाते हैं. उन्होंने वर्ष 1991 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक चाणक्य का निर्देशन किया था और इसी धारावाहिक में द्विवेदी ने चाणक्य की मुख्य भूमिका निभाई थी. उनका जन्म वर्ष 1960 में हुआ था. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मृत्युंजय, एक और महाभारत, उपनिषद गंगा जैसे शो भी बनाए हैं.


बना चुके हैं कई फिल्में 
वर्ष 2003 में चंद्रप्रकाश द्विवेदी की दूसरी प्रमुख फिल्म पिंजर रिलीज हुई थी जो अमृता प्रीतम के उपन्यास पर आधारित थी. उपन्यास में भारत के विभाजन के दौरान हिंदू- मुस्लिम तनाव के बीच एक दुखद प्रेम कहानी को दर्शाया गया था. द्विवेदी पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन भारतीय साहित्य में अपनी गहरी रूचि के चलते उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ी और थिएटर में अपना करियर शुरू किया था. द्विवेदी जेड प्लस, मोहल्ला अस्सी जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. अब जल्द ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म पृथ्वीराज के साथ बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट पर लौट रहे हैं. फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Republic Day Special: हिजबुल के 2 आतंकियों को ढेर करने वाले उदयपुर के मेजर झाला को दूसरी बार मिला सेना मेडल


उदयपुर के रहने वाले इकबाल सक्का का अनूठा कारनामा, शायरी में लिख दिया संविधान...आगे खुद पढ़ें