Jaipur Bomb Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक निजी कॉलेज को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली. कॉलेज को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.  पुलिस के अनुसार, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने कॉलेज में तलाशी की लेकिन मौके से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.


इस कॉलेज को दी गई उड़ाने की धमकी


पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर स्थित एसएसजी पारीक पीजी कॉलेज को कॉलेज परिसर में बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिला था. ईमेल 'केएनआर' ग्रुप के नाम से भेजा गया था जिसने पिछले महीने दिल्ली में स्कूलों को दी गई बम धमकियों की जिम्मेदारी भी ली है.


पुलिस ने कहा, 'ईमेल भेजने वाले की पहचान करने और उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.'


बता दें कि बीते दिनों राजधानी दिल्ली में करीब 150 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना मिली थी. राजधानी दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद सरकार सर्तक हो गई और स्कूलों को खाली करवाते हुए जांच की गई.


बम की झूठी जानकारी देने पर पकड़ा गया नाबालिग


बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर एक ई-मेल भेजकर टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा की फ्लाइट में बम होने की कथित तौर पर झूठी जानकारी देने के कारण 13 साल के एक नाबालिग को पकड़ा गया था. पुलिस ने बताया कि उसने यह धमकी भरा ई-मेल 'मौज लेने के लिए' भेजा था, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पुलिस उस तक पहुंच पाती है या नहीं. पकड़े जाने के बाद किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया.


फिलहाल जयपुर में कॉलेज को उड़ाने के धमकी भरे इमेल से हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. 


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आधी रात को खाकी से पटी नजर आईं सड़कें, कॉम्बिंग गश्त के दौरान 8 हजार बदमाश पकड़े