Jaipur: आनंदोत्सव के साथ बुक मैराथन 2022 का पुरस्कार वितरण, समारोह में ब्रज की होली की प्रस्तुति
Sri Sri Krishna Balaram Mandir: भगवान गौर निताई एवं भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा की भव्य पालकी निकली. भगवान शिव पर आधारित नाटक, वैदिक प्रश्नोत्तरी, श्रील प्रभुपाद जी पर कवितायें भी पढ़ी गई.

Jaipur News: श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुक मैराथन 2022 का पुरस्कार वितरण आनंदोत्सव के साथ हुआ. इस मौके पर मंदिर के सुधर्मा हॉल में मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास मौजूद रहे. समारोह के दौरान भगवान गौर निताई एवं भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा की भव्य पालकी निकाली गई. आरती के बाद संडे संस्कार शिविर की तरफ से सामूहिक नृत्य और भजन की प्रस्तुति दी गई. भगवान शिव पर आधारित नाटक, वैदिक प्रश्नोत्तरी, श्रील प्रभुपाद जी पर कवितायें, भगवद गीता वितरण पर आधारित नाटक, ब्रज की होली, ममता वाजपेयी का भजन और अन्य प्रस्तुतियां हुईं. बड़ी संख्या में मौजूद लोग आनंदित होते हुए दिखे.
बुक मैराथन- 2022 का पुरस्कार वितरण
वैदिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के स्वयंसेवक भक्तों के माध्यम से श्रील प्रभुपाद जी द्वारा लिखित भगवद गीता-यथा रूप एवं भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का वितरण किया जाता है. इसमें भक्त सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से श्रील प्रभुपाद की किताबों का उत्साह से वितरण करते हैं और भगवद गीता-यथा रूप का प्रचार करते हैं. इससे एक बड़ा संदेश दिया जाता है.
वैदिक ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना उद्देश्य
कार्यक्रम समन्वयक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि बुक मैराथन 13 नवंबर 2022 से 22 जनवरी 2023 तक चला था. मंदिर से लगभग 25561 किताबों का वितरण किया गया. इसमें श्री कृष्ण बलराम मंदिर के भक्तों द्वारा 8755 महा बिग बुक्स (भगवद गीता यथा रूप, श्रीमद्भागवत महापुराण, श्री चैतन्य-चरितमृत आदि ), 30 बिग बुक्स, 3544 मध्यम बुक्स, 13200 छोटी बुक्स पूरे राजस्थान में वितरित की गई. बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने का उद्देश्य है. इस दौरान बड़ी संख्या में आये लोगों ने होली भी खेली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

