Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में हुई ब्राह्मण महापंचायत (Brahman Mahapanchayat) में सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. महापंचायत में कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टियों से 30-30 टिकट बाह्मण समाज को देने की मांग की गई. इस दौरान महापंचायत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कहा कि जो एकता आपने दिखाई, इस एकता को बनाये रखिये.
उन्होंने यह भी कहा कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है, यह सब आप की एकता का परिणाम है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे कभी अश्विनी जी मत बोलना, मुझे केवल अश्विनी भाई बोलना.
'वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हो हिंदू रिलिजियस एक्ट'
इस दौरान राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की तर्ज पर हिंदू रिलिजियस एक्ट होना चाहिए. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि EWS आरक्षण में वह सारे लाभ मिलने चाहिए जो दूसरे आरक्षण में मिलते हैं. हमारे जितने भी सनातन धर्म के मंदिर और धर्म स्थान हैं, उन मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में करने का अधिकार नहीं हो.
जो हमारे मंदिर सरकारों के कंट्रोल में है वे मंदिर समाज को वापस लौटाए जाएं. जिस प्रकार वक्फ बोर्ड है उसी तर्ज पर हिंदू रिलिजियस एक्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंदिरों पर केवल हिंदुओं का अधिकार होना चाहिए.
'नेताओं को मंच पर नहीं दी गई जगह'
विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने बताया कि महापंचायत के दौरान मंच पर सिर्फ संत महात्माओं को ही जगह दी गई. यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है. समाज के लिए सभी को यहां पर जगह दी गई.
ये नेता भी मौजूद रहे
इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री गोलमा देवी व पुष्पेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले शक्ति प्रदर्शन के तौर पर राजस्थान में जाट महासम्मेलन हुआ था.
यह भी पढ़ें: