Looteri Dulhan: शादी के तीन दिन बाद ही दूल्हे को लूटकर फरार हुई दुल्हन, इस तरह लोगों को शिकार बनाता है यह गिरोह
Chittorgarh News: चित्तोड़गढ़ जिले में भगोड़ी दुल्हन की वारदात में 47 साल के दूल्हे ने 26 की दुल्हन से शादी की. दुल्हन 3 दिन बाद ही लाखों रुपए की चोरी कर भाग गई. पुलिस ने दुल्हन सहित 4 को गिरफ्तार किया.
![Looteri Dulhan: शादी के तीन दिन बाद ही दूल्हे को लूटकर फरार हुई दुल्हन, इस तरह लोगों को शिकार बनाता है यह गिरोह bride absconded after being robbed groom after three days of marriage in Chittorgarh of Rajasthan ANN Looteri Dulhan: शादी के तीन दिन बाद ही दूल्हे को लूटकर फरार हुई दुल्हन, इस तरह लोगों को शिकार बनाता है यह गिरोह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/24/e636ed09dec638e1eec8efd04f18ebd81684905397386271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: शादियों के इस सीजन में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में भगोड़ी दुल्हन की एक वारदात सामने आई है. इसमें 47 साल के दूल्हे ने 26 साल की दुल्हन से ब्याह रचाया. शादी को तीन दिन ही हुए थे कि दुल्हन घर से लाखों का जेवर लेकर भाग गई. जब मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस कार्रवाई के बाद गिरफ्तारी हुई तो पूरा मामला के चौकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी उनसे पूछताछ कर रही है. जानिए क्या है पूरा मामला.
परिचित के कहने पर विधवा से रचाई थी शादी
यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पुलिस थाने में दर्ज हुआ था. इसे गगरार के रहने वाले 47 साल से बाबूबल ने दर्ज कराया था.उनका कहना था कि अविवाहीत होने की वजह से एक परिचित ने एक लड़की के बारे में बताया था. परिचित राहुल बंजारा ने लड़की को विधवा बताया था. उसका कहना था कि लड़की अच्छे परिवार और कम उम्र की है. इस पर मेरे परिवार वालों ने विवाह करने की बात तय की. इसके बाद राहुल ने शुशील का नंबर दिया. उससे मैंने और मेरे परिवार के लोगों ने फोन पर बात की थी.इसके बाद उन्होंने भी विवाह के लिए हामी भरी थी. उसके बाद विवाह भीलवाडा न्यायालय में करना तय हुआ.सभी आरोपी भीलवाड़ा आए,जहां हमने भीलवाड़ा न्यायालय में कंचन के साथ विवाह कर लिया. इसके बाद कंचन मेरी पत्नी बन कर मेरे घर भटवाड़ा खुर्द रहने लगी.
तीन दिन बाद ही भागी दुल्हन
एफआईआर में आगे बताया कि शादी के तीन दिन बाद कुछ काम से सुबह करीब 10 बजे घर से बाहर गया हुआ था. दोपहर करीब एक बजे वापस अपने घर पर गया तो मुझे मेरी पत्नी कंचन नहीं दिखी. कुछ देर उसका इंतजार करने पर भी वो नहीं आई तो उसे कॉल किया. लेकिन नंबर बंद मिला. घर के आसपास तलाश करने पर भी वो नहीं मिली.इसके बाद कंचन के भाई शुशील कुमार, मामा सुरेश कुमार और बहन ममता ठाकुर के मोबाईल पर फोन किया. सबके मोबाइल बंद थे. घर आकर रखे सामान को देखा तो सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपए नहीं मिले.
किराए के मकान में रहकर करते है शिकार
पुलिस ने जांच कर आरोपियों को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया.पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऐसे टारगेट तलाशते हैं और फिर किराए का मकान लेकर रहते हैं. जान-पहचान बढ़ाते हैं और फिर रिश्ते की बात चलाते हैं.फिर सच मे शादी करते और कुछ ही दिन बाद दुल्हन पैसे लेकर फरार हो जाती है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)