Udaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर संभाग (Udaipur) के बांसवाड़ा जिले (Banswara) से चौकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग दो युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. यही नहीं वे उन्हें पीटने के बाद घायल अवस्था में घसीटते हुए ले जा रहे हैं, इस दौरान भी वे लोग घायलों को लात मार रहे हैं. ये वीडियो बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र (Anandpuri Police Station) का है. इस मामले में पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने 6 नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. 


इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, पीड़ित की तहरीर मामला दर्ज कर  4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल दूसरे आरोपी फरार हैं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवकों को आरोपियों ने चोर समझ कर बेरहमी से पीटा. 


पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार


आनंदपुरी पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी देवी लाल मीणा ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि वीडियो सामने आने के बाद, पीड़ित युवक आमलीय गांव निवासी विजयपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें 6 नामजद आरोपी हैं और अन्य अज्ञात हैं. उन्होंने बताया कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर ये पता चला है कि दोनों युवक आरोपी के घर पहुंचे, जहां वह पीड़ितों में से एक की पत्नी को घर के अंदर तलाश करने लगे. 


थानाधिकारी देवी लाल मीणा ने बताया कि आरोपियों के घर पर मौजूद बच्चे और महिलाएं पीड़ितों को चोर समझ कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर वहां आरोपी आ गए और दोनों के साथ मारपीट की. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि वीडियो देख कर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. 


घटना की कई वीडियो हो रही वायरल


उदयपुर की इस घटना से जुड़ी चार से पांच वीडियो सामने आई है, जिसमें युवकों को रस्सी की मदद से एक लकड़ी से बांधा गया है, जहां उनको लात और घूसों से बेरहमी से पीटा जा रहा है. एक अन्य वीडियो में यह भी दिख रहा है कि पीड़ित युवकों को बेरहमी से आरोपी घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में कई बातों पर बनी सहमति, संगठन में बदलाव की रूपरेखा तैयार