RBSE 10th Result 2022 Date: खत्म होगा इंतजार! इस दिन आ रहा राजस्थान के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट
RBSE 10th Result: राजस्थान बोर्ड 13 जून को 10वीं के परिणाम घोषित करेगा. बता दें कि राजस्थान बोर्ड के 12वीं, 5वीं और 8वीं रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं.
Rajasthan Board: राजस्थान में जिन परिक्षार्थियों ने 10वीं के बोर्ड एग्जाम दिए हैं उनका इंतजार जल्द खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट के डेट की घोषणा कर दी है. राजस्थान बोर्ड 13 जून को 10वीं के परिणाम घोषित करेगा. बता दें कि राजस्थान बोर्ड के 12वीं, 5वीं और 8वीं रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं.
इतने छात्रों को है रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित करायी गई थीं. इस बार दस लाख से अधिक छात्रों ने आरबीएसई दसवीं का एग्जाम दिया है, जिन्हें अब रिजल्ट का इंतजार है. छात्र रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे डिटेल्स डालकर नतीजे चेक कर सकते हैं. क्लास दसवीं में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
Jodhpur News: 7 साल बाद दो जोड़ों की फिर से हुई शादी, थाने में पुलिसकर्मियों ने अदा की रस्में
यहां देखें रिजल्ट
इसके साथ ही यह भी बता दें कि रिजल्ट जारी होने पर विद्यार्थी 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.edu.in, rajresults.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
हालांकि पिछले साल राजस्थान बोर्ड के 10वीं का परिणाम जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में जारी किया गया था. उस समय कोविड की वजह से इसके रिजल्ट की घोषणा में देरी हो गई थी. बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग 33 फीसदी अंक लाना जरूरी होगा.