Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार हेरोइन तस्करी की वारदातों में इजाफा हुआ है. पाकिस्तान से लगातार ड्रोन के माध्यम से यह तस्करी का सिलसिला जारी है, जबकि पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को तस्करों की कमर तोड़ने में कामयाबी मिल रही है. बीती रात शानिवार को भी भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में हेरोइन की डिलीवरी लेने आए तस्करों ने गांववालों पर हवाई फायरिंग की और भाग गए.
पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर इलाके में गांव 44 पीएस में बीती रात ग्रामीणों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. साथ ही तस्कर भी हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे हुए थे. ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
30 करोड़ की हेरोइन जब्त
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसपर पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान कार सवार तस्करों ने पुलिस वाहन और जवानों पर फायरिंग करते हुए भाग गए. बताया जा रहा है कि मौके से छह किलो हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है.
इस घटना के बाद बीएसएफ और पुलिस ने सयुंक्त रूप से इलाके में सर्च अभियान चलाया है. बता दें सीमा पार से आने वाली हेरोइन को अधिकतर पंजाब में सप्लाई किया जाता है. ऐसे में पंजाब के तस्करों के सम्बन्ध स्थानीय तस्करों से होते हैं और अंदेशा है कि तस्कर आसपास के गांव में हो सकते हैं. पुलिस ने भी ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने को कहा है.
वहीं इससे पहले अनूपगढ़ में ही एसओजी पुलिस ने 15 करोड़ रुपये कीमत की तीन किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा था. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर की गाड़ी को भी जब्त किया था.