Rajasthan News: पाकिस्तान से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भारत-पाक सरहदीय सीमा जिले रायसिंह नगर इलाके में बुधवार रात हेरोइन की तस्करी का मामला सामने आया. तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट डाल दिए थे. सीमा क्षेत्र में ड्रोन की एक्टिविटी होते ही बीएसएफ (BSF) अलर्ट हो गई. बीएसएफ के जवानों ने 45 राउंड फायर कर ड्रोन को गिरा दिया. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन तीन पैकेट हेरोइन और ड्रोन का मलबे को बरामद किया गया.


दरअसल, भारत-पाकिस्तान की सरहदीय सीमा रायसिंह नगर इलाके के गावं 41PS के पास बीपीओ त्रिशूल पर बीएसएफ जवानों को ड्रोन के एक्टिविटी की सिग्नल की आशंका हुई. इस पर बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया. यही  नहीं उन्होंने ड्रोन की दिशा में लगातार 43 राउंड फायर किए. इससे ड्रोन बीपीओ कैंपस में ही नीचे गिर गया. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के मलबे को कब्जे में लिया और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान इलाके में तीन पैकेट हेरोइन बरामद हुई. हेरोइनन की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है. 


भारत में ड्रोन के जरिए की जा रही मादक पदार्थों की तस्करी
सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हीरोइन को विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एंजेंसी को सुपुर्द किया गया. बता दें कि इससे पहले भी पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के नापाक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग और सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को लगागार नाकाम किया जा रहा है. गौरतलब है कि रायसिंह नगर में पाकिस्तान में बैठे अंतरराष्ट्रीय तस्करों के द्वारा भारत में मादक पदार्थों की तस्करी ड्रोन के जरिए की जा रही है.


वहीं देश की सुरक्षा का जिम्मा संभाले बॉर्डर पर मुस्तैद जवानों के लिए ड्रोन बड़ी चुनौती बना हुआ है. ड्रोन से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए कई तरह की तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही ड्रोन को मार गिराने की भी जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है.


Earthquake in Rajasthan: राजधानी जयपुर और आसपास 15 मिनट में तीन बार हिली धरती, इतनी थी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता