Rajasthan News: राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले इस बार बसपा, आप और AIMIM पूरी तैयारी में जुट गई हैं. बसपा और आप राष्ट्रीय पार्टी हैं. इनके नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. वहीं AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी दौरे कर रहे हैं. बसपा इस बार जहां ब्लॉक लेवल कमेटी तक काम कर रही है. वहीं आप ग्राम सभा स्तर पर लोगों को जोड़कर उन्हें शपथ दिलाने में जुट गई है. AIMIM जून तक प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर देगी. इन्हीं दो महीनों में ये दल अपनी 'स्पीड' और बढ़ा लेंगे. इनके राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. उनके निर्देशन पर यहाँ कहानी लिखी और गढ़ी जा रही है. आइए जानते हैं क्या होगा इन तीन दलों का चुनावी प्लान? जिसके दम पर ये बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं. 


बसपा का पूरा फोकस युवाओं पर 


राजस्थान बसपा के अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि 22 से 27 मई तक राजस्थान में युवाओं को जोड़ने का अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान हमारे मुख्य प्रभारी रामजी गौतम सात दिन तक दौरे पर हैं. युवा सम्मेलन के तहत 22 मई को झुंझुनू के उदयपुरवाटी, 23 को चूरू के राजगढ़, 24 हनुमानगढ़, 25 श्रीगंगानागर, 26 को जोधपुर और 27 मई को धौलपुर में बसपा का कार्यक्रम है. इन जिलों में पार्टी मजबूती के साथ युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है. बाबा का कहना है कि संगठन में इस बार 50 प्रतिशत युवा लोगों को जगह मिलेगी. बसपा चली गांव की ओर अभियान भी पार्टी चला चुकी है. 


10 हजार लोगों को दिलाएगी शपथ AAP


राजस्थान आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि मई के अंत तक पार्टी के महासचिव संदीप पाठक के सामने करीब 10 हजार लोग शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. अभी पार्टी सभी सीटों और गांवों में दौरे कर रही है. इसके लिए जो भी निर्देश मिल रहा है उसे किया जा रहा है. पालीवाल का कहना है कि आने वाले दिनों में जल्द ही पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक दौरा भी हो सकता है. सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने कमर कस लिया है. 


AIMIM जून में करेगी बड़ी घोषणा


एआईएमआई (AIMIM ) के प्रदेश अध्यक्ष जमीन खान का कहना है कि जून में कार्यकारिणी की घोषणा हो जाएगी. पार्टी अभी प्रदेश की प्रमुख सीटों पर दौरे कर रही है. उन सीटों पर पार्टी का दौरा ज्यादा हो रहा है जहां पर चुनाव लड़ने की तैयारी है. जून में कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का दौरा भी हो सकता है. संगठन विस्तार के बाद प्रत्याशियों पर नजर बनाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें:- राज्यपाल बनने के बाद भी कटारिया की राजस्थान BJP में विशेष रूचि! पदाधिकारियों संग ली बैठक