Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में चुनावी हलचल तेज है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को राज्य की 2 सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. राजस्थान में मायावती की पार्टी बीएसपी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.


बीएसपी ने अलवर सीट से फजल हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं श्रीगंगानगर सीट से देवकरण नायक को टिकट दिया है. 




अलवर से बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को उतारा
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मैदान में उतारा है. भूपेंद्र यादव अजमेर के रहने वाले हैं. दो बार से लगातार बीजेपी से राज्यसभा सदस्य रहे हैं.


वर्ष 2012 में पहली बार उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था.फिर दोबारा वर्ष 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा था. मगर, इस बार उन्हें अलवर लोकसभा सीट से पार्टी ने मैदान में उतार दिया है. 


कांग्रेस ने ललित यादव को उतारा मैदान में


मुंडावर विधायक ललित यादव को कांग्रेस ने अलवर सीट से उतारा है. कांग्रेस के ललित यादव युवा नेता होने के साथ साथ मौजूदा मुंडावर से विधायक हैं और विधानसभा चुनाव में 50 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी. ललित यादव की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है और युवाओं की फैन फॉलोइंग भी काफी तादाद में है.


अलवर जिले में 11 विधानसभा सीट आती हैं, हालांकि अब जिलों के बंटवारे के बाद वह कम हो गई हैं, लेकिन अलवर लोकसभा की अगर बात करें तो इसमें आठ विधानसभा आती हैं. 


बता दें कि बीएसपी पिछले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की दो सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कुछ सीटों पर जातिगत सोशल इंजीनियरिंग करके पार्टी फायदा उठा सकती है. 


ये भी पढ़ें: WATCH: 'मैं नकुलनाथ की पत्नी हूं....', खेत में गेहूं की कटाई करते हुए प्रियानाथ का वीडियो वायरल