Rajasthan Assembly Budget Session 2023: राजस्थान विधान सभा में आज आरएलपी (RLP) के तीन विधायकों को दिन भर की कार्यवाही के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (Assembly Speaker CP Joshi) ने निष्कासित कर दिया. ये तीनों विधायक पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे थे. आज जैसे ही राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) का विधान सभा में अभिभाषण खत्म हुआ और कार्यवाही शुरू हुई उसी दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीनों विधायकों ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर हाथ में तख्ती लिए हंगामा शुरू कर दिया. इसपर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आरएलपी के तीनों विधायकों को बाहर करने के लिए कह दिया. बता दें कि इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आठ फरवरी को बजट पेश करेंगे. 


हनुमान ने जताई नाराजगी
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने तीनों विधायकों के निष्कासन पर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, आज पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर राजस्थान की विधानसभा में RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन करके राजस्थान के युवाओं की पीड़ा को आसन के समक्ष रख रहे थे. 






हनुमान ने आगे कहा कि, मगर सत्ता के इशारे पर आसन ने RLP के विधायकों को मार्शल बुलाकर बाहर निकाला और एक दिन के लिए निष्कासित किया. यह लोकतंत्र की व्यवस्था का अपमान है. एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी लोकतंत्र की व्यवस्था को सशक्त करने की बात करते हैं, दूसरी तरफ निष्पक्ष भूमिका निभाने के स्थान पर राज्य सरकार के इशारे से युवाओं की आवाज उठाने वाले आरएलपी विधायकों को सदन से निष्कासित करते हैं.


बीजेपी पर लगाया आरोप
वहीं हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि, आज BJP का दोहरा चरित्र पुन: सदन में सामने आया. चूंकि जब मार्शल RLP के विधायकों को बाहर निकाल रहे थे तब बीजेपी के विधायक मुकदर्शक बनकर बैठे रहेॉ, जबकि पूर्व में कभी ऐसा कोई वाक्या सदन में होता था तो समूचा विपक्ष, विपक्ष के सभी विधायकों का संरक्षण करता आता रहा है, चाहे वो किसी भी दल से हों. बीजेपी पेपर लीक मामलो में सीबीआई जांच की मांग केवल औपचारिक रूप से कर रही है और अंदरखाने कांग्रेस के साथ है.


Rajasthan: आपस में ही भिड़ गईं बीजेपी-कांग्रेस की महिला पार्षद, बैठक में धक्का-मुक्की के बाद हुआ हंगामा