राजस्थान में कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, वन विभाग की जमीन कराया मुक्त
Amin Pathan News: कांग्रेस नेता अमीन पठान पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की फॉरेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया और इस पर एक बड़ा फार्म हाउस बना लिया है.
Rajasthan News: प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अमीन पठान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले उनके ऊपर दो मुकदमे चले उन्हें जेल जाना पड़ा और अब वन विभाग की टीम ने सोमवार को अल सुबह कार्रवाई करते हुए अमीन पठान के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया है. यहां आलीशान फार्म हाउस बनाया हुआ था जिसे पहले ही खाली करा लिया गया था. अंदर जो सामान था उसे बाहर निकाला गया और उसके बाद बुलडोजर चला दिया.
भारी पुलिस बल रहा तैनात
कांग्रेस प्रदेश महासचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान के फार्म हाउस पर फॉरेस्ट विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अनंतपुरा इलाके में बुलडोजर व अन्य मशीनरी के जरिए अतिक्रमण को हटाया गया है. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.
कांग्रेस नेता अमीन पठान पर आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपये की फॉरेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया और इस पर एक बड़ा फार्म हाउस बना लिया है.
इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उप अधीक्षक, 8 थानाधिकारी और उनका जाप्ता मौके पर मौजूद था. करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस बल के साथ आरएसी के जवान भी शामिल थे.
विवाद से निपटने के लिए कर रखी थी पूरी तैयारी
कोटा के डीसीएफ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि 4300 स्क्वायर मीटर एरिया में अतिक्रमण हटाया गया है. सवा तीन घंटे चली कार्रवाई में लाखों रुपए का निर्माण ध्वस्त कर दिया. पूरी कार्यवाही को गुप्त रखा गया था. उन्होंने कहा कि इस जमीन पर आगे भी निगरानी रखी जाएगी, ताकि फिर से कोई अतिक्रमण नहीं हो. इस मामले को लेकर पठान पर पूर्व में मामला दर्ज हो चुका है.
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मुकदमें, जाना पड़ा था जेल
लाडपुरा रेंजर संजय नागर ने अमीन पठान के खिलाफ 16 मार्च को भी एक मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमीन पठान को 17 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश करने पर पठान को जेल भेज दिया था.
उस समय भी यह मामला काफी चर्चा में आया था और कई राज नेताओं पर आरोप लगाए गए थे. 2 अप्रैल को उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी. इस बीच करीब दो सप्ताह वो जेल में रहे. 23 मार्च को उन पर चौकीदारों व उनके परिवार को बंधक बनाने का मुकदमा भी अनंतपुरा थाना पुलिस ने दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें: