Bulldozer Action in Jodhpur: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का अपराधियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. जोधपुर के बिलाड़ा के लांबा गांव के घर मे लूट की वारदात को अंजाम देने आए लुटेरों ने एक महिला व 2 मासूम बच्चियों की धारदार हत्यार से निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं अब आरोपी अनिल विश्नोई के घर पर आज बुलडोजर चला दिया गया है.


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव बदमाशों के लिए सब संदेश दिया है इस तरह से क्या अपराधियों को किसी भी तौर से बख्शा नहीं जाएगा आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं  जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर 2023 की रात्रि में लाम्बा गांव में रहवासी मकान में चोरी करने की नियत से घुसकर चाकू से महिला अन्जली पलि महेन्द्र बिश्नोई की हत्या व दो बच्चियों का चाकू से गला काटने वाले आरोपी अनिल पुत्र रामस्वरूप जाति बिश्नोई निवासी भावी रोड लाम्बा का आम रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये मकान को आज प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुजलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि दूसरे आरोपी साहिल की संपत्ति को जप्त किया जा रहा है साथ ही जल्दी कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रशासन की मांग पर मकान को ध्वस्त किया जाएगा


घटना का विवरण - दिनांक 23.12.2023 को पुलिस थाना बिलाड़ा में जरिये टेलीफोन ईतला मिली कि गांव सारणनगर भावी रोड़ लाम्बा जम्भेश्वर स्कूल के पास महेन्द्र पुत्र पप्पुराम के घर में बदमाशों ने घुस कर मारपीट की है और जिसम महिला व बच्चे गम्भीर घायल है. वगैरा इंतला पर थानाधिकारी बिलाड़ा भंवरलाल उनि० मय जाब्ता मोके पर गांव लाम्बा पहुंचे जहां पर अंजली देवी उर्फ अन्जु पत्नी महेन्द्र जाति विश्नोई निवासी लाम्बा बिलाडा व उनकी दो पुत्रियों खुशी पुत्री रामनिवास व काविया पुत्री महेन्द्र विश्नोई निवासीगण लाम्बा की हालात गम्भीर पायी गयी. 


पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करवाते हुये उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया. दौराने उपचार अंजली देवी उर्फ अन्जु पत्नी महेन्द्र विश्नोई की ट्रोमा सेन्टर में मृत्यु हो गयी. दोनों बालिकाओं को अग्रिम उपचार हेतु एमडीएम अस्पताल जोधपुर रवाना किया. इस घटना पर पुलिस थाना बिलाड़ा में प्रार्थी चौनाराम पुत्र छोगा राम विश्नोई निवासी लाम्बा बिलाडा, पुलिस थाना बिलाडा द्वारा पेश रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा नंबर 482 दिनांक 24.12.2023 धारा 460, 393, 449, 457, 323, 307, 302/34 धारा में दर्ज कर मृतका की लाश मेडिकल बोर्ड द्वारा पीएमआर करवाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Exclusive: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में पक रही है 'सियासी खिचड़ी', जानिए क्या है तैयारी?