Bundi News: बूंदी (Bundi) जिले के अलग-अलग उम्र के 106 विद्यार्थियों को संसद भवन (Parliament) के गलियारों में घूमने का मौका मिला.  इन बच्चों में जल्द से जल्द संसद में प्रवेश करने का उत्साह नजर आया. बच्चों ने सबसे पहले संसद भवन का पुस्तकालय देखा. यहां पुस्तकों का विशाल संग्रह और प्राचीन पुस्तकों ने विद्यार्थियों को रोमांचित कर दिया. इसके बाद बच्चों ने लोकसभा (Lok Sabha), राज्यसभा (Rajya Sabha) और केंद्रीय कक्ष भी देखा. केंद्रीय कक्ष में यह विद्यार्थी उसी जगह बैठे जहां संविधान निर्माण प्रक्रिया के दौरान महान नेताओं ने बैठक की थी. 


संसद भ्रमण पर गए विद्यार्थियों ने लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) से भी भेंट की. इन विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बिरला ने कहा कि यह वहीं संसद भवन है जहां बाबा साहब अंबेडकर, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान नेताओं ने बहुत लंबा समय बिताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का उल्लेख करते हुए बिरला ने अब जब अमृतकाल में हम विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं तो उस संकल्प की सिद्धि में युवाओं को अहम भूमिका निभानी होगी.


राज्यसभा और लोकसभा को लेकर बच्चों ने किए ये सवाल
संसद के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने ऐसी कई चीजें नोटिस की जिससे उनकी जिज्ञासा दिखी. विद्यार्थियों ने ओम बिरला से पूछा कि राज्यसभा में कालीन और बैठने की जगह का रंग लाल और लोकसभा में हरा क्यों हैं? इसको लेकर सवाल किया. सेंट्रल हॉल में बने गुंबद की ऊंचाई कितनी है. संसद के वर्तमान भवन का निर्माण कब हुआ था, जैसे अनेक प्रश्न विद्यार्थियों ने पूछे. 


समर स्मारक पर वीरों को किया नमन
संसद भवन के साथ इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय समर स्मारक और इंडिया गेट देखने का भी मौका मिला. समर स्मारक में इन विद्यार्थियों ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को डिजिटल माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए. इन वीरों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की. इंडिया गेट पर रात की रोशन में इन विद्यार्थियों ने फोटो खिंचवाए.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: चुनाव से पहले सचिन पायलट का दांव? माली और सैनी समाज के आरक्षण पर सरकार से कर दी बड़ी मांग