Bundi News: बूंदी में पुलिस सुरक्षा के बीच तीन दलित दुल्हनों (Dalit Brides) की घोड़ी पर बिंदौरी निकाली गई. बिंदौरी पर हमला होने की आशंका पर लड़की के पिता ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी. ऑपरेशन समानता (Opration Samanta) के तहत पुलिस ने डाबी इलाके में दलित दुल्हनों की बिंदौरी निकलवाई. एएसपी किशोरी लाल ने बताया की जिले में ऑपरेशन समानता नया प्रयोग है. इसका मकसद कमजोर वर्गों के दूल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिन्दौरी निकलवाना है. आज तक दूल्हा-दुल्हन की घोड़ी पर बिन्दौरी निकले गांव को चिह्नित कर अभियान चलाया गया है.
पुलिस की सुरक्षा में निकली घोड़ी पर निकली बिंदौरी
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी गांव में घोड़ी पर बिंदौरी निकालने के लिए समानता समितियों का गठन भी किया है. अभियान में जन जागरण और सभी वर्गों के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित कर ऑपरेशन समानता का उद्देश्य हासिल किया जाता है. वधु बिसरा पुत्री जगदीश मेघवाल की घोड़ी पर बड़े धूमधाम से गांव में बिंदौरी निकाली गई. जगदीश मेघवाल की तीन लडकियां मेना, बिसरा, उर्मिला की शादी बुधवार को राजपुरा गांव में होगी. बारात भैरुपुरा बिजोलिया से आनेवाली है. बिन्दौरी में सभी ग्रामीण और समानता समिति के सदस्य मौजूद रहे.
पुराने विचारों को बदलने का समय आ गया है-ASP
एएसपी किशोरी लाल ने बताया कि दलित वर्ग के दूल्हों को घोड़ी पर नहीं बैठने देने जैसी घटना रोकने के लिए जिले में ऑपरेशन समानता अभियान की शुरुआत की गई है. सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे गांवों की सूची बनाई गई है जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि गांव के दलित परिवार में होने वाले विवाह समारोह की जानकारी बीट कांस्टेबल पहले से ही जिला मुख्यालय के साथ संबंधित थाने में देंगे.
पुलिस किसी भी कीमत पर इस तरह की घटनाएं नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि अब पुराने विचारों को बदलने का समय आ गया है. सभी समान हैं और सभी को समानता से जीने का अधिकार भी है. ऑपरेशन समानता शुरू होने के बाद अब तक किसी भी गांव में कोई विवाद नहीं हुआ. खुद ग्रामीण दलित समाज की शादी में भाग ले रहे हैं. दलितों को भी समानता का अधिकार मिल रहा है.
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर में करंट की चपेट में आई ओवरलोड बस, तीन की मौत, आठ गंभीर रुप से घायल