Bundi: भतीजे की हत्या कर फूफा बनाता रहा मनगढ़ंत कहानी, अंतिम संस्कार ने खोल दी पोल, गिरफ्तार
Rajasthan News: राजस्थान में एक व्यक्ति ने अपराध छुपाने के लिए बच्चे की मौत के बाद उसके शव को धोकर नए कपड़े पहना दिए. हालांकि अंतिम संस्कार के दौरान जब शरीर पर घी लगाई गई तो चोट उभर कर सामने आ गए.
Bundi Crime News: बूंदी (Bundi) जिले के पपराला गांव में एक व्यक्ति ने पहले अपने भतीजे को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बच्चे की हत्या (Murder) को हादसा बताने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाता रहा जिसपर घर के लोगों ने भरोसा भी कर लिया लेकिन जब शव को शमशान लेकर गए और शव पर घी लगाया गया तो चोट के निशान नजर आए. बच्चे का शरीर नीला पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस शमशान पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा. पुलिस ने इस मामले में बच्चे के फूफा को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.
बूंदी के छाजेला खेड़ा गांव निवासी दुगार्लाल ने बताया कि 'पपराला गांव में मेरा बेटा विकास (13) मेरे जीजा रमेश के यहां रहता था. मंगलवार शाम जीजा रमेश और बहन जनता ने सूचना दी कि विकास की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने के बाद उसकी मौत हो गई. शायद जहरीले कीडे़ ने काटा होगा. हम उसे गांव लेकर आ रहे हैं. तुम अंतिम संस्कार की तैयारी करो. जब विकास के शव को गांव लाया गया, तब तक शाम हो चुकी थी. परिवार में बालक का शव देख कोहराम मचा हुआ था.'
घी लगाते ही नजर आ गए चोट के निशान
उधर, जैसे ही बच्चे शरीर पर घी लगाई गई तो परिवारजनों की नजर बच्चे के हाथ और पैरों की गंभीर चोटों पर गई. इस पर पिता दुर्गा लाल को संदेह हुआ कि विकास के साथ कुछ अनहोनी घटना घटित हुई है. शव के कपड़े फाड़कर देखे तो पूरे शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. उसके बाद परिजनों ने पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर हिंडोली थाना पुलिस श्मशान घाट पहुंची.
फूफा से मोबाइल मांगने की जिद पर अड गया था विकास
हिंडोली पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता ने रिपोर्ट दी है कि उसके बेटे को पीटा गया है. मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं, हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि विकास ने फूफा रमेश से मोबाइल मांगा तो फूफा ने देने से इनकार कर दिया, हालांकि वह मोबाइल चलाने की जिद पर अड़ा रहा. यह जिद फूफा को नागवार गुजरी और उसने विनोद के साथ बूरी तरह मारपीट कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - Rajasthan Politics: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का दो दिन का उदयपुर दौरा आज से, केवल इस कार्यक्रम में होंगे शामिल