Rajasthan News: उदयपुर मर्डर केस की घटना के बूंदी प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है. यहां प्रशासन सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम को लेकर बुधवार को जिला सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला कलेक्टर रेणु जयपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में एसपी जय यादव भी मौजूद रहे. बैठक में सभी सम्प्रदाय के प्रबुद्धजनों ने उदयपुर की घटना की निंदा की.


बूंदी की सौहार्द्र की परंपरा को बनाए रखें
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि शांति और सद्भाव बनाए रखें. सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैलाने वालों और सौहार्द्र को प्रभावित करने वाली सूचनाओं को वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शांति समिति सदस्य सतर्क रहे और ऐसी किसी भी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि साथ ही असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और उसकी भी सूचना दें.जिले में साम्प्रदायिक सदभाव की भावना बनी रहे. किसी भी प्रकार संदिग्ध जानकारी मिलने पर आगे आकर उससे अवगत कराएं और बूंदी की सौहार्द्र की परंपरा को कायम रखने में सहयोग दें. 


Bundi News: भड़काऊ भाषण मामला, मौलना मुफ्ती नदीम अख्तर की अब तक गिरफ्तारी नहीं


ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटेंगे - एसपी 
एसपी जय यादव ने कहा कि बूंदी कौमी एकता की मिसाल रही है. यह मिसाल आगे भी कायम रखी जाएगी. इसमें जो भी अड़चन आएगी उसको दूर किया जाएगा. जिले की साम्प्रदायिक एकता को खराब करने वाले तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है. असामाजिक तत्वों द्वारा अवांछित गतिविधि करने पर स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. सोशल मीडिया पर गलत चीजें शेयर करने और आपत्तिजनक चीजें लिखने वालों तथा संबंधित ग्रुप एडमिन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


उदयपुर घटना की निंदा 
बैठक में सभी सदस्यों ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जो भी शांति खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करता है. उस पर कड़ी कार्रवाई हो. गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बूंदी अमन चैन का जिला है. इसे आगे भी कायम रखने में हर संभव सहयोग किया जाता रहेगा. बैठक में मौलाना असलम ने कहा कि उदयपुर की घटना निंदनीय है. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो. साथ ही सोशल मीडिया कड़ी नजर रख ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाही की जाए. द्वेशता और वैमनस्यता फैलाने वालों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे. कौमी एकता के नारे को बुलंद रखा जाएगा.


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के बेटे की मांग, हत्यारों का एनकाउंटर हो या मिले फांसी