Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में आने वाले त्योहार को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. यहां दोनों समाजों की बैठक लेकर प्रशासन ने कहा है कि एक दूसरे के त्योहारों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करें और अमन-चैन स्थापित करें. बैठक में प्रशासन ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर असामाजिक और शरारती तत्व कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसे सख्ती से निपटा जाएगा. बूंदी के एसपी जय यादव (SP Jai Yadav) ने कहा कि सोशल मीडिया से सौहार्द खराब करने वालों पर नजर रखी जा रही है. सभी थानों में हमारी टीम नजर रख रही है.
जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने शांति समिति सदस्यों और अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजकों से अनुरोध किया कि बूंदी की सौहार्द की परंपरा को कायम रखते हुए सभी पर्व उत्सव, हर्षाेल्लास और भव्यता के साथ मनाए जाएं. उन्होंने कहा कि हमारे देश की विविधता में एकता की झांकी यहां के समारोहों में नजर आए. जूलस, शोभा यात्रा आदि आयोजन सक्षम स्तर की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही किए जाएं. इस दौरान कहीं कोई असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधि करें तो तुरंत जानकारी में लांए, ताकि कार्रवाई की जा सके.
कार्यक्रमों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर
बैठक में प्रशासन ने कहा कि वे आयोजनों पर पूर्ण निगरानी और निष्पक्ष कार्य करेंगे. समस्त आयोजनों की ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. जिला प्रशासन ने सदस्यों की तरफ से उठाए गए बिंदुओं के लिए नगर परिषद आयुक्त, जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियंता और दूसरे अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से छतों पर लोग एकत्रित नहीं हों.
ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा के श्मशान से अस्थियों और राख की क्यों हो रही चोरी? परेशान परिजनों ने जताई ये आशंका
आयोजक लें शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी: एसपी
एसपी जय यादव ने आयोजकों से अपील की कि वे आयोजनों की बेहतर और शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं की खुद जिम्मेदारी लें. पुलिस उनके साथ है और कहीं कुछ गलत होता है तो पुलिस को बताएं, ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है. बूंदी की कौमी एकता की परंपरा को कायम रखते हुए सभी त्योहार मनाए जाएं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. समिति सदस्य पुलिस का पूरा सहयोग करें, साथ ही भव्य और सौहार्दपूर्ण आयोजन कर बूंदी की परंपरा को कायम रखें.
पांच-पांच जिम्मेदार व्यक्तियों के मांगे गए नाम
उन्होंने कहा कि माकूल पुलिस बंदोबस्त किए जाएंगे. उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचानकर उन पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आयोजक अपनी ओर से पांच-पांच जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम उपलब्ध करवाए, ताकि उन्हें पहचान पत्र जारी किए जा सकें. बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति सदस्यों ने निर्णय लिया कि सभी समुदाय एक दूसरे के त्योहारों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत कर कौमी एकता की परंपरा और मजबूत करेंगे.
समिति सदस्यों ने रखे ये सुझाव
आयोजकों ने विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए आयोजित कराए जाएंगे. समिति सदस्यों ने जुलूस, शोभायात्रा के मार्ग को दुरुस्त करवाने, बिजली के ढीले तारों को ठीक करवाने, प्रमुख स्थानों पर पुलिस व्यवस्था, जुलूस के मार्ग में वाहनों को व्यवस्थित करने इत्यादि सुझाव रखे. आपको बता दें कि जिले में आने वाले दिनों मनाए जाने वाले पर्व-त्योहारों में शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 37 ठिकानों पर तीसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, 70 करोड़ का काला धन मिलने का अनुमान