Protest Against Agneepath Scheme in Bundi: केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) का अब विरोध भी शुरू हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में योजना के तहत 4 साल के लिए भर्ती के नियम का विरोध किया जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में भी युवा जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने जिला कलेक्ट्रेट के गेट को बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने नहीं दिया.

 

इस बीच जमकर नारेबाजी हुई, जिसके बाद पुलिस ने पांच प्रदर्शनकारी युवाओं को अंदर जाने दिया, जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भर्ती को रद्द करने की मांग की है. प्रदर्शन कर रहे युवा विक्की जाट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सेना में भर्ती के लिए अग्नीपथ योजना निकाली है. इसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन इसमें 4 साल के लिए भर्ती का जो नियम निकाला है, उसका विरोध करते हैं. देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सरकार ने रोजगार के अवसर खोले तो वह सिर्फ 4 साल के लिए ही हैं.

 

'नियम में नहीं हुआ बदलाव तो करेंगे उग्र प्रदर्शन'

 

विक्की जाट ने कहा, "हम 4 साल में कुछ सीख भी नहीं पाएंगे न ही कुछ कर पाएंगे और हमें 4 साल बाद हटा दिया जाएगा, जिससे युवाओं में और भी आक्रोश पैदा होगा. ऐसे में सरकार योजना को शुरू करने के साथ ही 4 साल के भर्ती के नियम को चेंज करें, ताकि युवा भर्ती का विरोध न करें. प्रदर्शनकारी युवाओं ने चेताया है कि यदि सरकार ने 4 साल भर्ती के नियम में बदलाव नहीं किया तो आने वाले दिनों में हम उग्र प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी या तो सरकार नियम बदले या फिर योजना को ही रद्द कर दें.

 

युवाओं के सपनों पर लगा गहरा आघात: प्रदर्शनकारी

 

युवाओं ने कहा कि सेना में 4 साल के लिए संविदा आधारित भर्ती कतई बर्दाश्त नहीं है. इस तरह के नियम सेना हित में भी सही नहीं हैं, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का का कहना है कि इससे रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा. युवाओं ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सरकार को इस योजना पर पुनःविचार करने की आवश्यकता है. राजस्थान में पिछले 2 सालों से कोई भी सेना भर्ती का आयोजन नहीं हुआ है. यहां सैकड़ों की तादात में सेना में भर्ती होने के लिए इच्छुक युवा मौजूद हैं. उनके सपनों पर गहरा आघात लग रहा है.

 

जानिए क्या है अग्निपथ योजना  

 

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि इस भर्ती की जगह सरकार सामान्य तरीके से सेना में भर्ती की प्रक्रिया को जल्द लागू करें, ताकि इच्छुक बैठे युवाओं को मौका मिल सकें. आपको बता दें कि अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए युवाओं की उम्र 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होना जरूरी होगी. युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 सालों के लिए आर्म्ड सर्विसेज में सेवा का मौका मिलेगा. भर्ती सेना के तय नियमों के अनुसार होगी. योजना के तहत उम्मीदवारों का नामांकन सेवा अधिनियम के तहत 4 साल के लिए होगा, प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा.

 

वहीं मेरिट बाद 4 साल के सेवा काल के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीयकृत और पारदर्शी मूल्यांकन होगा. 100 प्रतिशत उम्मीदवार के तौर पर रेगुलर कैडर के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा अग्निपथ योजना के तहत सेवा निधि मासिक वेतन के 30 प्रतिशत हिस्से का योगदान सरकार की ओर किया जाएगा. योजना में 4 साल बाद आयकर मुक्त 10. 4 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का लाभ मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें-