Crime News: राजस्थान पुलिस के एएसआई ने अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज होने के बाद खुदकुशी कर ली. बूंदी लाइन पुलिस में कार्यरत एएसआई के खिलाफ एक दिन पहले महिला थाने में मामला दर्ज हुआ था. अगले दिन एएसआई ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. गंभीर हालत में परिजन एएसआई को कोटा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे लेकिन जान नहीं बच सकी. सूचना मिलने पर बूंदी कोतवाली थाना पुलिस कोटा मेडिकल कॉलेज पहुंची और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.


रेप का मामला दर्ज होने के अगले दिन ASI ने दी जान


परिजनों ने पुलिस को बताया कि एएसआई के खिलाफ महिला थाने में रेप का मामला दर्ज हुआ था. उसके बाद बदनामी के डर से जहर खाकर जिंदगी समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच में आनेवाले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जांच अधिकारी सुनील त्यागी ने बताया कि सुसाइड करने वाले 43 वर्षीय सहायक उप निरीक्षक राजेश वर्मा टोंक के देवली निवासी थे. पहले उनकी तैनाती झालावाड़ जिले में थी. हाल ही में तबादला के बाद बूंदी पुलिस लाइन में तैनात थे और पुलिस लाइन में ही रहे रहे थे. राजेश वर्मा के खिलाफ परिवार की एक महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला महिला थाने में दर्ज करवाया था.


Bharatpur News: डांग क्षेत्र में आज भी है बिजली का अभाव, क्षेत्रीय विकास बोर्ड के चेयरमैन ने दी चेतावनी


पुलिस रेप और ब्लैकमेलिंग दोनों एंगल से कर रही जांच


मामला दर्ज होने के बाद एसआई राजेश वर्मा अवसाद में आ गए. पुलिस रेप के लगे आरोप ब्लैकमेलिंग मामले में दोनों एंगलो से जांच कर रही है. जांच के दौरान मिलनेवाले तथ्यों पर कार्रवाई की जाएगी. सीआई सहदेव मीणा के मुताबिक एएसआई राजेश की पत्नी ने शिकायतकर्ता परिवार की महिला के खिलाफ कोतवाली पुलिस में पति को ब्लेकमैल और परेशान करने की रिपोर्ट दी है. जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा. एएसआई पर रेप के मामले को पुलिस ने भी पर्दा डाले रखा. बता दें कि राजेश कांस्टेबल के रूप में बूंदी पुलिस में भर्ती हुए थे. बाद में राजेश के खिलाफ आई शिकायत पर तबादला झालावाड़ कर दिया गया था. 


बदनामी के डर से जहर खाकर लगाया मौत को गले


मृतक के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि रेप का मामले दर्ज होने के बाद एएसआई तनाव में आ गया. बदनामी के डर से सोमवार को बूंदी में सरकारी आवास पर जहर खा लिया. जहर खाने से राजेश की तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने राजेश को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. देर रात इलाज के दौरान एएसआई ने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई दिनेश के मुताबिक रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने पैसा नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी. महिला उसे ब्लैकमेल भी कर रही थी. राजेश ने तनाव में आकर महिला से छुटकारा पाने के लिए अपने आप को खत्म करने की कोशिश की. आरोपी महिला मेरी भाभी की रिश्तेदारी में लगती है.


Jodhpur News: जलसंकट के बीच जोधपुर की मुख्य सड़क पर बर्बाद हो रहा पानी, प्रशासन की लापरवाही