Bundi News: राष्ट्रपति भवन और पीएमओ पहुंचा सऊदी अरब में फंसे 31 भारतीयों का मामला, उठाई जल्द वापसी की मांग
Rajasthan: सऊदी अरब में बंधक राजस्थान के सोहनलाल बैरवा सहित 31 भारतीयों को जल्द जल्द से भारत वापस लाए जाने की मांग की गई है.
सऊदी अरब में पिछले काफी समय से बंधक राजस्थान के टोंक जिले के सोहनलाल बैरवा सहित 31 भारतीय नागरिकों का मामला मंगलवार को नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच गया है. मंगलवार को सोहनलाल बैरवा के पुत्र लोकेश बैरवा ने विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले बूंदी के चर्मेश शर्मा के साथ नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र कार्यवाही की मांग रखी.
वहीं साउथ ब्लॉक विदेश मंत्रालय पहुंचकर विदेश मंत्री एस जयशंकर व विदेश सचिव विनय क्वात्रा के नाम भी ज्ञापन दिया. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिये गये ज्ञापन में सोहनलाल बैरवा की गंभीर बीमार स्थिति का हवाला देते हुये सऊदी अरब में फंसे सभी 31 भारतीय नागरिकों की शीघ्र सकुशल स्वदेश वापसी की मांग उठायी गयी है.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है की इनमें से सोहनलाल व राजेश कुमार टोंक जिले के रहने वाले हैं. इन सभी को पिछले काफी समय से सऊदी अरब के यंबू में एक कंपनी के द्वारा बंधक बनाया हुआ हैं. सोहनलाल बैरवा को इस वर्ष 15 मई को गंभीर स्थिति में यंबू के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 88 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोहनलाल बैरवा को अस्पताल से तो छुट्टी दी गयी लेकिन कंपनी द्वारा इलाज का भुगतान नहीं किये जाने से उनका इलाज फिर बंद कर दिया गया है और उनकी हालत एक बार फिर लगातार बिगड़ती जा रही है.
सभी भारतीयों की जान बचाई जाए
राजस्थान के निवासी भारतीय नागरिक सोहनलाल बैरवा के पुत्र लोकेश ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में शीघ्र कार्यवाही कर उनके पिता सहित सभी 31 भारतीय नागरिकों का जीवन बचाना चाहिये. लोकेश ने कहा कि सऊदी अरब में उसके पिता का सही इलाज नहीं किया गया और उनको सांस लेने में समस्या आ रही है.
'5 माह में भी कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण'
विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिये कार्य करने वाले चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति भवन को प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देने के बाद मंगलवार को कहा कि 31 भारतीय नागरिकों के जीवन से जुड़े हुए इस संवेदनशील विषय पर 5 माह बाद भी भारत सरकार के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
शर्मा ने दस्तावेज दिखाते हुये कहा कि मई माह में ही सोहनलाल बैरवा के यंबू के अस्पताल में भर्ती होने के बाद यह मामला भारत सरकार के संज्ञान में आ गया था.
इस मामले में भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी भारतीयों की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता जतायी है.
इसे भी पढ़ें:
Jodhpur Crime News: जोधपुर में शख्स ने की बूढ़े पिता की पिटाई, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो