राजस्थान: बूंदी में परिवार के लिए काल साबित हुआ कोबरा, डसने से मासूम भाई-बहन की मौत
Bundi News: रात को कोबरा सांप ने सो रहे दो मासूम को डस लिया. सर्पदंश से पहले बहन की मौत हुई. परिवार अभी अस्पताल में था. फोन पर बेटे के तबियत बिगड़ने की खबर आयी.
Rajasthan News: बूंदी के हिंडोली में सर्पदंश से दो मासूम की मौत हो गयी. मृतकों में चार वर्षीय भाई और 9 माह की बहन शामिल हैं. बहन की मौत के पांच दिनों बाद भाई ने भी दम तोड़ दिया. दो मासूम की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. भाई बहन खाट पर 13 जुलाई की रात सो रहे थे. बताया जाता है कि सांप ने पहले बहन को काटा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बिटिया को मृत घोषित कर दिया. परिवार को थोड़ी देर बाद बेटे के भी सर्पदंश की जानकारी मिली.
इलाज के लिए परिजन बेटे को बूंदी अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने मासूम बच्चे को कोटा रेफर कर दिया. इलाज के दौरान जेके लोन अस्पताल में बेटे ने भी दम तोड़ दिया. बेटी की मौत के पांच दिन बेटे परिवार को बेटे का सदमा लगा. माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. पेशे से मजदूर छीतर लाल भील ने बताया कि 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे खेत में मोटर चलाने गया था. दो बेटियां मामा के घर गयी थीं. 4 साल का बेटा रोहित और 9 माह की बेटी भारती कमरे में खाट पर सो रहे थे. तेज बरसात के बीच लाइट भी चली गई.
सांप के काटने से भाई-बहन की मौत
अंधरे में कोबरा ने बच्चों को काट लिया. सांप के काटने से बच्ची रोने लगी. कमरे में पत्नी ने सांप देखा. पिता भी खेत से पानी पटाकर घर वापस आ गया. लोगों की मदद से भारती को बूंदी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घर से फिर फोन आया कि रोहित की भी तबियत बिगड़ गई है. भारती का शव परिजनों के हवाले कर रोहित को लेकर बूंदी अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के शरीर में जहर ज्यादा फैल गया है. इसलिए कोटा रेफर किया जाता है. जेके लोन अस्पताल में चार दिन तक बेटे का इलाज चला. आखिरकार गुरुवार को रोहित ने भी दम तोड़ दिया.
राजस्थान: आदिवासियों ने फिर रखी नए राज्य 'भील प्रदेश' की मांग, मंत्री बोले- 'जाति के आधार पर...'