Bundi Congress Protest: राहुल गांधी से ED की पूछताछ का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कहा- ये राजनीतिक प्रतिशोध
Congress Protest: बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. प्रदर्शन देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन से वाहनों का जाम लग गया.
Congress Protest in Bundi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, कांग्रेस मुख्यालय पर नेताओं को जाने से रोकने का मामला देश भर में तूल पकड़ने लगा है. आज राजस्थान के कई जिलों में ईडी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. बूंदी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया. प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. जिला कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं को मौजूद जाब्ते ने रोक दिया. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप नारेबाजी करते हुए गिरफ्तारी दे दी. कलेक्ट्रेट के बाहर हुए प्रदर्शन से दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवा कर रास्ता बहाल करवाया.
राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए की जा रही कार्यवाही
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरीश मीणा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए ईडी की फर्जी कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार की कार्यवाही से डरने वाले नहीं हैं. हम प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं और बता रहे हैं राहुल गांधी के साथ देश का हर युवा खड़ा हुआ है. हम उनके साथ जेल जाने को भी तैयार हैं. कांग्रेस नेता संजय तंबोली ने भी कहा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई गलत है. हर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल के साथ खड़ा हुआ है. अभी तो एक चेतावनी थी. जरूरत पड़ी तो हम जेल से लेकर हर तरीके का प्रदर्शन को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पहले कभी नहीं देखने में आया कि किसी पार्टी के मुख्यालय पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया हो. कार्यालय से कार्यकर्ताओं और नेताओं को घसीट कर बाहर लाया गया हो. सड़क पर पुलिस का ऐसा पहरा है मानो हमने कोई अपराध कर दिया हो. हमारे मुख्यमंत्रियों तक को रोककर हिरासत में लिया गया है. ऐसी घटनाएं कभी भी नहीं हुईं.
ईडी की कार्यवाही के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के बाद पूरे देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर ईडी की कार्यवाही का विरोध जताया. बूंदी में भी कलेक्ट्रेट के बाहर जिलेभर से कांग्रेस नेता धरना देकर बैठे रहे. कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरना को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने केंद्र सरकार को सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग बंद करने की चेतावनी दी. कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर पहुंचे. मुख्य गेट पर पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया.