Bundi Crime News: पति ने गुस्से में बच्चों के सामने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से गला रेतकर की हत्या
बूंदी में गुस्से में आकर एक पति ने पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Bundi Crime News: राजस्थान की बूंदी में गुस्से में आकर एक पति ने पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी पति ने अपने बच्चों के सामने ही पत्नी का गला रेता और आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने घटना के 5 घंटे बाद आरोपी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी की बात से गुस्सा होकर उसने खाना बना रही पत्नी के साथ मारपीट की और कुल्हाड़ी से गला रेत दिया.
सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. उधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया सनसनी फैल गई. वही बूंदी जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है पिछले 1 वर्ष में 1 दर्जन से अधिक हत्या की वारदात घटित हुई है.
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया की पीड़ित सुरजमल पुत्र रामपाल मीणा निवासी बेलनगंज ने सीएचसी इन्द्रगढ में एक लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया की 14 जून को मेरे गांव बेलनगंज मै बैठा हुआ था तो मेरा भांजा सुवालाल मेरे घर पर गया है. और कहने लगा कि मेरे छोटे भाई गीताराम की बच्ची ने बताया कि मम्मी की पापा ने गर्दन दाब दी है और ताला लगा के भाग गया है.
इस पर मे और मेरा भांजा सुवालाल दोनो ही गीताराम के घर पर पहुंचे तो देखा कमरे का ताला लगा हुआ था जिस पर हमने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर इंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची ओर ताला तोड तो बाबुडी पत्नी गीताराम मीना खून से लतपथ जमीन पर पड़ी हुई थी. इसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया और एफएसएल मेडिकल टीम को बुलवा कर शव को इंदरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवाया और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाशी शुरू की.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर धरा गया आरोपी
घटना में बाद इंद्रगढ़ थानाधिकारी हरीश भारती के नेतृत्व में विभिन्न टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई. घटना स्थल पर वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए एफएसएल टीम व एमओबी टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए. गठित टीम द्वारा तकनीकी विशेलेषण व मुखबीर तंत्र व आसूचना संकलग्न सक्रिय करते हुऐ आरोपी की छुपने के स्थानों का पता लगाकर मात्र 5 घंटे में ही आरोपी गीताराम को मन्दिर गुढा से हिरासत में ले लिया.
आरोपी ने पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने हत्या की है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी द्वारा बहस बाजी करने के तरीके वह गुस्से में आ गया और कुल्हाड़ी से पत्नी का गला रेत दिया.
यह भी पढ़ें:
Kota News: सरकारी नौकरी करने वाला बेटा नहीं देता था मां को पैसे, फिर SDM ने जो कदम उठाया वो...