Bundi News: कोटा संभाग में कुत्तों के काटने के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें कई लोग मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हुए तो किसी को कुत्तों ने दौड़ा दौड़ा कर काटा. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपकी भी रूब कांप जाएगी. एक 12 साल के बालक को कुत्तों ने जगह-जगह से नोच लिया, कई जगह से मांस निकाल लिया. यहां तक की उसके सिर को इतना नोंचा की बड़े-बड़े घाव हो गए. बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. 


मामला बूंदी जिले का है, जहां के सदर थाना इलाके में रविवार को खेत जा रहे एक 12 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. बालक उन कुत्तों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन कुत्तों ने उसे नहीं छोड़ा. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के इतनी जगह घाव थे कि समझ ही नहीं आ रहा था कि ड्रिप कहां लगाएं. उसके शरीर पर करीब 60 घाव मिले हैं.


जगह-जगह काट-काट कर लहूलुहान कर दिया
तीखा बरड़ा गांव निवासी मांगीलाल गुर्जर (12) पुत्र भोजराज गुर्जर 5वीं क्लास में पढ़ता था. रविवार को स्कूल की छुट्टी थी. वह सुबह करीब 7.00 बजे अपने घर से 500 मीटर दूर खेत में पिता के पास जा रहा था. घर से 150 मीटर दूर ही चला था कि 3 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. खुद को कुत्तों से घिरा देखकर मांगीलाल चिल्लाया, लेकिन उसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं था. वह कुत्तों से बचने के लिए इधर-उधर भागता रहा, लेकिन कुत्तों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. कुत्ते उसको नोचते रहे. उसके शरीर पर गहरे-गहरे जख्म हो गए थे. बच्चे की आवाज सुनकर परिजनों ने उसको छुड़ाया और जिला अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान हालात गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया गया. 


कोटा अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर आए. उन्होंने लकड़ी से कुत्तों को भगाकर मांगीलाल को छुड़ाया. इसके बाद परिजन मांगीलाल को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर उसका इलाज किया. कुछ देर बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो उसको कोटा रेफर किया गया. कोटा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर वापस बूंदी अस्पताल आए. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को मॉच्युर्री में रखवाया. इसके बाद लड़के के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.


कुछ दिन पहले बकरी चराने वाले पर किया था हमला
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आवारा कुत्तों का आतंक है. कुत्तों ने 4-5 दिन पहले भी गांव में बकरी चराने वाले और उसकी बकरियों पर हमला कर दिया था. यह कुत्ते गांव के आसपास घूमते रहते हैं. बच्चे की मौत के बाद अब इनसे डर लगने लगा है. मांगीलाल का एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई है. ग्राम पंचायत मंगल के सरपंच उदालाल ने बताया कि 12 साल के लड़के को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला. यह दुखद घटना है. गांव में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन को अवगत करा दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: बेटों का करियर बनाने की जुगत में लगे विधायक, BJP-कांग्रेस के 25 MLAs की उम्र 70 से ज्यादा