Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में भी लगातार देर रात से बारिश का दौर जारी है. यहां बीते 24 घंटे के भीतर 6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. लगातार बरसात होने से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. जिले की तालेड़ा नदी में उफान आने से अकतासा पुलिया पर 2 से 3 फीट पानी देखा गया. यहां एक सिरफिरे युवक उफनते नाले को पार करने लगा और सैलाब में फंस गया. इस युवक की नसीब अच्छी थी जो वहां ग्रामीण और पुलिस वाले देवदूत बनकर आए और युवक को उफनते पानी के बीच आकर बचा लिया. जाखरुंड माधोराजपुरा पुलिया को पार करते समय एक किसान डूब गया जिसका शव 24 घंटे बाद निकाला जा सका.


लगातार बरसात से जिले के भीमलत, बरधा बांध, गुढ़ा बांध सहित अन्य बांधों में पानी की आवक हुई है. लगातार बरसात होने से जिले के गुड़ा बांध के 2 फीट तक दो गेट खोले गए हैं. पानी की आवक बढ़ने के साथ ही और भी बांध के गेट खोले जा सकते हैं. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलग रहने को कहा है.


किसान पुलिया पार करते बहा, हुई मौत 


केशोराय पाटन थाना इलाके में जाखरुंड माधोराजपुरा मार्ग पर पुलिया के खाल को पार करते समय एक किसान पानी मे बह गया. जिसे 24 घंटे बाद किसान जुगराल भील का शव घटनास्थल के 1 किलोमीटर दूर सिविल डिफेंस की टीम द्वारा निकाला जा सका. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को जाखरुंड निवासी युवक जुगराज भील खेत से घर लौट रहा था तभी पीलिया के खाल को पार करते समय खाल में आ रहे उफान में बह गया. वहीं पास मे मौजूद ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. ग्रामीण उसे अपने स्तर पर ढूंढने में जुटे रहे. वहीं कल सुबह ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची और युवक को ढूंढने में जुटी हुई है.


तालेड़ा नदी उफान पर, सरफिरा युवक फंसा 


जिले के बरधा बांध में पानी की आवक लगातार होने के चलते तालेड़ा नदी उफान पर है. यहां नदी उफान पर आने से अकतासा पुलिया पर सरफिरा युवक पानी के सैलाब में फंस गया. एक बार तो ऐसा लगा की युवक पानी में समा गया लेकिन वहां मौजूद ग्रामीण और पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया. पानी का उफान तेज होने के साथ ही प्रशासन ने अकतासा पुलिया के दोनों छोर के रास्ते उधर से बंद कर दिए हैं. बरधा बांध में इन दिनों करीब 2 से 3 फीट की चादर चल रही है. इससे निकलने वाली तालेड़ा नदी में भारी उफान है. उधर अकतासा पुलिया पर पानी आने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. 


गुढ़ा बांध के 2 गेट खोले, निचले इलाको में अलर्ट 


लगातार बारिश होने से जिले के गुड़ा बांध में भी पानी की आवक हुई है. 34 फीट की भराव क्षमता रखने वाला गुडा बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है. ऐसे में प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट करते हुए गुड़ा बांध के 2 गेटों को दो-दो फीट तक खोलकर निकासी की है. प्रशासन का कहना है कि लगातार बरसात होने से पानी की आवक तेज हो रही है. यह सिलसिला चलता रहा तो बांध के और भी गेट खोले जा सकते हैं.


भीमलत झरने में लापरवाह युवक - युवती 


उधर जिले के भीमलत झरने में भी लोगों की भारी भीड़ रही. कुछ लापरवाह लोग भीमलत झरने के पास जाकर सेल्फी लेते हुए नजर आए. ऐसे में कोई भी जवान मौजूद नहीं था. हालांकि प्रशासन ने सिविल डिफेंस के जवानों को इन जगहों पर तैनात किया है लेकिन तस्वीरों में लापरवाह युवक-युवतियां उफनते पानी में नहाती हुई दिखाई दे रही हैं. यदि कोई बड़ा हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? 2 दिन पहले यहां झरने में एक परिवार फंस गया था लेकिन वहां मौजूद रेस्क्यू दल के सदस्यों ने उन्हें समय रहते बचा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.


बरसात की लगी झड़ी,जगह जगह भरा पानी


बूंदी जिले के देई इलाके में बारिश की लगी झड़ी ने जगह-जगह पर पानी भर दिया. शुक्रवार रात से ही बारिश का दौर शनिवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा. इससे कस्बे के नैनवां रोड, बन्सोली रोड पर पानी बह निकला. इससे वाहनों को आने-जाने मे परेशानी उठानी पड़ी. कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नवीन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशीनगर के परिसरों में पानी भर गया. विधुत ग्रिड में भी बरसात का पानी भर गया. जिसे निकालने के लिए निगम के कर्मचारियो ने पानी की नालियां खोदी, गंगासागर बांध, बालाजी की तलाई सहित अन्य तलाईयां पानी से भर गई.


देई की स्कूल वाली और कोली मोहल्ला की पुलिया के ऊपर पानी निकलने से केशवनगर, बन्सोली, गणेशपुरा, बावडी, मुरडिया, मोडसा से आने वाले लोगो को परेशानी हुई. लोग पुलिया पार करते समय दुपहिया वाहन के साथ गिर गये जिनको आसपास के लोगों ने निकाला.


REET Exam 2022: रीट परीक्षा देने आया 'मुन्ना भाई' चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन लाख रुपये में हुई थी डील


REET Exam 2022: पहली पारी के एग्जाम के बात परीक्षार्थियों के चेहरे खिले, कहा- पहले की तुलना में सरल आया पेपर