Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में मानवीय रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता पुत्र में घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने बेटे के सीने में चाकू घोप दिया. इस घटना के कोहराम मच गया, लेकिन आरोपी पिता पूरी घटना को छिपाता रहा. इतना ही नहीं परिजन शव को अस्पताल से लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद हत्या का सारा राज खुल गया. दरअसल ये पूरा मामला लाखेरी के नयापुरा पुलिस चौकी इलाके का है, यहां मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक उर्फ सोनू बैरवा (40) की उसके पिता राजेश बैरवा से मामूली घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, इससे बात से नाराज पिता ने अभिषेक के सीने चाकू घोप कर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा होने पर लोगों के होश उड़ गए.


घरेलू मामले को लेकर हुआ था विवाद


मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार (9 अगस्त) को मृतक अभिषेक, पिता राजेश और जीजा के साथ मिलकर शराब  पार्टी कर रहा था, जबकि घर की महिलाए पास के मंदिर में सावन के भजन कीर्तन में गई हुई थी. शराब पार्टी के बाद तीनों ने एक साथ भोजन किया और जीजा इंदरगढ़ अपने घर चला गया. इसके बाद आरोपी पिता राजेश बैरवा दूसरे मकान में छोटे बेटे के यहां चला गया. कुछ देर बाद अभिषेक अपने पिता से मिलने छोटे भाई के घर पहुंचा. उसी समय वहां पर घरेलू मामले में दोनो के बीच आपसी कहासुनी और हाथापाई हो गई. 


इस मारपीट में अभिषेक के सीने, पैर और सिर में गहरी चोट लग गई. जिससे पिता घबरा गया और इसकी सूचना छोटे बेटे अभिनव बैरवा को दी गई. अभिनव एक फैक्ट्री में ठेके पर कार्य करता है. पिता से सूचना मिलने पर वह आनन फानन में घर पहुंचा और घायल भाई को अस्पताल में एडमिट करवाया. चोट के बारे में चिकित्सकों के पूछने पर एक्सीडेंट होना बताया गया. अस्पताल में डॉ. अभिषेक कसेरा ने जांच के बाद अभिषेक उर्फ सोनू को मृत घोषित कर दिया.


मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस


मृतक अभिषेक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बावजूद चिकित्सकों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन घर से शव को श्मशान ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नतीशा जाखड़ दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने हत्या की आशंका को लेकर परिजनों के पूछताछ की और शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर हत्या से संबंधित साक्ष्य संकलित किए गये. 


पुलिस में मृतक की पत्नी कराया मामला दर्ज


मृतक की पत्नी सीमा बैरवा द्वारा रिपोर्ट देने पर, पुलिस ने परिजनों से थाने में गहनता से पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के सामने आरोपी पिता राजेश बैरवा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक नतीशा जाखड़ ने बताया कि मृतक की पत्नी सीमा ने थाने में रिपोर्ट कराई है. मृतक के पत्नी के मुताबिक घरेलू विवाद को लेकर मेरे पति और ससुर में आपसी झगड़ा हो गया, जिससे मेरे पति की मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Free Mobile Yojana 2023: 20-30 मिनट में मिल रहा है निशुल्क स्मार्ट मोबाइल, 6 शिविरों में 1.52 लाख महिलाओं को मिलेगा फायदा