Bundi Festival 2022: विदेशी पर्यटकों ने उठाया विलेज सफारी का आनंद, बनाए मिट्टी के बर्तन, देखते ही बनी खुशी
Bundi News: ठीकरदा गांव पहुंचने पर पर्यटकों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और लोकनृत्य का आनंद लिया.
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी महोत्सव (Bundi Festival-2022) के अंतिम दिन विदेशी पर्यटकों ने विलेज सफारी का आनंद उठाया. इसके तहत सभी पर्यटक पर्यटन स्वागत केंद्र से एकत्रित होकर वाहनों में सवार होकर ठीकरदा गांव पहुंचे. यहां वे ग्रामीण रहन-सहन वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ सेल्फी ली, डांस किया और लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके. विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) के साथ स्थानीय कलाकार और आमजन ने भी बूंदी उत्सव के तहत निकाली गई विलेज सफारी का भरपूर आनंद उठाया.
नजर आए आनंदित और खुश
विदेशी पर्यटकों ने आंगन को लीपना व उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. पर्यटक स्वागत केन्द्र से विदेशी सैलानियों के वाहनों को नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ठीकरदा गांव में विदेशी पर्यटकों ने चाक में बर्तन बनाना, मांडने बनाना, आंगन को लीपना और उसमें कलाकृतियां बनाना सीखा. ग्रामीण जनजीवन से रूबरू होकर विदेशी पर्यटक बहुत आनंदित और खुश नजर आए. ठीकरदा गांव पहुंचने पर सभी पर्यटकों का तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पर्यटकों ने लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुत लोकगीत और लोकनृत्य का आनंद लिया.
बांसुरी वादन से हुए मंत्रमुग्ध
बूंदी महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में केशवरायपाटन के केशव घाट पर प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार के बांसुरी वादन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पंडित नरहरी आचार्य, रोनू मजूमदार और ऋषिकेश मजूमदार की जुगलबंदी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को खूब लुभाया और उन्होंने पुरानी फिल्मों के गाने गाकर सभी को मोहित कर दिया. कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्र के सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकार पंजाब के रूपीन्द्र सिंह ने भांगडा, जिंदा, हरियाणा के नरेश कुमार ने घूमर-फाग, हिमाचल प्रदेश के उत्तम नरूला ने गद्दी नाट्य और जम्मू कश्मीर के मुश्ताक अहमद शाह ने धमाल की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं.
उतारी मां चर्मण्यवति की आरती
बूंदी महोत्सव के तहत केशवरायपाटन में चंबल नदी के नावघाट तट पर दीपदान हुआ. इस दौरान केशवरायपाटन उपखण्ड अधिकारी बलवीर सिंह, तहसीलदार प्रीतम मीना, बीडीओ बृजमोहन सहित जनप्रतिनिधियों ने मां चर्मण्यवति की आरती उतारी.