हल्दी के दिन करंट लगने से दूल्हे की मौत तो कहीं दो पोतियों की डोली उठने से पहले जिंदा जले दादा
Bundi Fire News: कोटा में दो विवाह समारोहों में हुई दुर्घटनाओं ने खुशियों को शोक में बदल दिया. एक दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दूसरे समारोह में आग लगने से एक दादा जिंदा जल गए.
![हल्दी के दिन करंट लगने से दूल्हे की मौत तो कहीं दो पोतियों की डोली उठने से पहले जिंदा जले दादा Bundi Fire breaks out in marriage garden old man burnt alive wedding mourning spread in happy house ann हल्दी के दिन करंट लगने से दूल्हे की मौत तो कहीं दो पोतियों की डोली उठने से पहले जिंदा जले दादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/0ee1702ec60b0c4aac13c8b137769ec41714561117889694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bundi Marriage Hall Fire News: कोटा में एक के बाद एक ऐसे हादसे सामने आए जिसमें शादी की खुशियां मातम में बदल गई, कुछ दिन पूर्व नोएडा से कोटा अपनी शादी के लिए आए युवक की करंट से मौत हो गई थी, शादी के एक दिन पहले हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी, तभी वहां लगी रेलिंग में करंट थी, जिसे दुल्हे ने पकड़ लिया और उसकी मौत हो गई.
जबकि दूसरा मामला आज सामने आया जब बूंदी के नैनवा रोड पर दो पोतियों की शादी में आए दादा वहां टेंट में लगी आग में जिंदा जल गए. इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया.
अचानक लग गई आग
पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग सहित पूरा परिवार टेंट नुमा कमरे बनाए गए थे उसमें सो रहे थे, हादसे के दौरान बुजुर्ग टेंट में बने अस्थायी रूम में अन्य लोगों के साथ सो रहा था. इसी बीच अचानक आग लग गई. आग की तपन से लोग टेंट के बाहर भाग और बच गए लेकिन 65 वर्षीय लाल मोहम्मद अंदर ही रह गए. ऐसे में आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पलभर में शादी की खुशियां हो गई काफुर
पुलिस और नगर परिषद की दमकल टीम को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी दे हो चुकी थी. शादी की खुशियां काफूर हो गई थी. दादा की मौत के बाद पोतियों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं परिवार में भी मातम छा गया. परिजन बिलखते रहे और रिश्तेदार एक दूसरे को दिलासा देते रहे.
मृतक बुजुर्ग आग की आगोश में आ गया
पुलिस उपाधीक्षक राठौड़ ने बताया कि नैनवां रोड स्थित पाइप फैक्ट्री के नजदीक शहनाई मैरिज गार्डन में बुधवार को टोडारायसिंह निवासी दो लड़कियों की शादी होनी थी. जिनके परिजन देर रात को ही यहां आकर ठहरे थे. उनके ठहरने के लिए कैंप जैसे टेंट के रूम बनाए गए थे. घटना के दौरान सभी लोग टेंट निर्मित अस्थायी रूम में सो रहे थे, तभी आग तेजी से फैली. ऐसे में वहां सो रहे लोग किसी तरह से भागने में कामयाब रहे, लेकिन मृतक बुजुर्ग आग की आगोश में आ गया. मना जा रहा है कि जिस टेंटों में ऐसी लगा रखे थे वहां शॉट सर्किट हुआ जिसके बाद आग लग गई, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'अब भारत सरकार जनता को...', कोविशील्ड वैक्सीन पर उठे सवालों के बीच अशोक गहलोत ने केंद्र को घेरा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)