Bundi Flood: बूंदी जिले में बारिश के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही है. आज श्रीनगर के स्टेशन मास्टर हादसे का शिकार हो गए. मनीष मेघवाल कार समेत नदी के तेज बहाव में बह गए. मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद स्टेशन मास्टर का शव नमाना थाना क्षेत्र से 2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया  है. हालांकि गोताखोर पानी के तेज धार में बही कार को बरामद नहीं कर सके मगर प्रयास जारी है. स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात मनीष मेघवाल तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल जा रहे थे. 


कार समेत नदी की तेज धार में बहे स्टेशन मास्टर


नमाना थाने के सहायक उपनिरीक्षक ब्रजराज सिंह हाड़ा ने बताया कि घटना बुधवार देर शाम की है. श्रीनगर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात कोटा निवासी मनीष मेघवाल की शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. बूंदी अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में आने वाली चितावा नदी की पुलिया पर बारिश का फैल गया था. मनीष कार को पुलिया से पार करने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. हादसे के बाद कार नदी की तेज धार में बह गई.


Jodhpur News: युवक ने जान की बाजी लगाकर बचाई बेजुबान हिरण को बचाया, रेस्क्यू का हुआ Video Viral


तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव


देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों और रेलवे कर्मियों ने मनीष को ढूंढने का प्रयास किया. सुराग नहीं मिलने पर स्टेशन मास्टर के लापता होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. नमाना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी. आज सुबह पुलिस ने सिविल डिफेंस के साथ नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद नदी से मनीष का शव निकाला गया. देर शाम जिला अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया. 


सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह ने बताया कि हादसे के बाद आज स्टेशन मास्टर का शव नदी से निकाल लिया गया है. लेकिन अभी तक कार नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि पानी ज्यादा होने से कार नदी की गहराई में डूबी हुई है. जलस्तर कम होने पर कार को भी नदी से निकाल लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले के भीमलत महादेव के झरने से नदी बनती है. इन दिनों लगातार पहाड़ों पर हो रही बरसात से भीमलत झरना और नदी भी उफान पर है. 


Jodhpur Rain: जोधपुर में भारी बारिश के बीच पहुंची सेना, पानी में डूबे घरों तक राहत पहुंचाने के लिए आर्मी ने संभाला मोर्चा