Bundi News: बूंदी जिले के बिरज गांव में चलती वैन में अचानक से भीषण आग लग गई. कार में सवार आधा दर्जन लोगों ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाया. सूचना मिलने पर केशवरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि जयपुर निवासी परिवार क्षेत्र के बिरज माता जी के दर्शन करने के लिए वैन में सवार होकर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और यह हादसा पेश आया है.
लोगों ने कूदकर बचाई जान
केशवरायपाटन थानाधिकारी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सूचना मिली थी कि बीरज नहर के पास वैन में आग लग गई है. इस सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां एक वैन में भीषण आग लगी हुई थी. ग्रामीण आग पर काबू पा रहे थे. सवारियों को बचा लिया गया था. बताया जा रहा है कि जयपुर निवासी परिवार बूंदी जिले के कापरेन गांव में मिलने के लिए आए थे. तभी उनका बीरज माता के दर्शन करने का प्लान बना तो वह वैन में सवार होकर बिरज माता के लिए जा रहे थे.
तभी बीरज माता रोड पर नहर के यहां पर इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी निकली और इंजन ने आग पकड़ ली. लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. इतने में तेज धमाका हुआ और वैन ने आग पकड़ ली और पूरी तरह से आग का गोला बन गई. आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग पर काबू पाया. आग इतनी भयंकर थी कि वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
Karauli News: करौली में कर्फ्यू में दो घंटे की ढील के बाद आमजन को मिली राहत, इंटरनेट सेवा अभी भी बंद
घटना के बाद सड़क जाम
आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और दमकल को भी सूचना दी. आग 35 मिनट तक वैन में लगी रही. ग्रामीण मिट्टी और पानी से आग पर काबू पाते रहे. लेकिन तेज धूप वह हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. आग से वैन पूरी जलकर नष्ट हो गई. ग्रामीण कोशिश करते रहे. उधर घटना के बाद केशवरायपाटन- बिरज रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. तमाशबीनों की भीड़ भी देखी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के बाद क्षतिग्रस्त वैन को क्रेन की सहायता से एक साइड करवा कर रास्ते को शुरू करवाया.
ये भी पढ़ें-